Ranbir Kapoor Loves For Number 8: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रेगनेंसी की खबर का ऐलान किया था. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं. अप्रैल में दोनों शादी के बंधन में बंधे और शादी के फौरन बाद दोनों अपने काम में व्यस्त हो गए. आलिया भट्ट जहां अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग के लिए लंदन चली गईं तो वहीं रणबीर कपूर भी 22 जुलाई को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'शमशेरा' के प्रमोशन में जुट गए. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुई था. ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणबीर कपूर ने फिल्म और अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज का खुलासा किया. वहीं उन्होंने बताया कि आखिर नंबर 8 से उनका लगाव काफी ज्यादा क्यों है.


रणबीर कपूर को क्यों है नंबर 8 से इतना लगाव:


अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिए एक इंटरव्यू में, रणबीर ने अपने पसंदीदा नंबर '8' के महत्व के बारे में बात की और साथ ही ये भी कहा कि वो और आलिया अपनी कलाई पर नंबर 8 का टैटू बनवाने के बारे में सोच रहे थे. आलिया भट्ट ने अपनी शादी में किए गए ब्राइडल लुक में काफी जगह पर नंबर 8 का इस्तेमाल किया था. महंगी डिजाइन के अलावा कलीरें और मंगलसूत्र में भी नंबर 8 की झलक देखने को मिली. उनके चूड़े के सेट में भी सिर्फ 8 चूड़ियों ही थीं. 


आलिया भट्ट के साथ रणबीर बनवाएंगे 8 नंबर का टैटू:


रणबीर कपूर ने अपने इस इंटरव्यू में बताया, 'इसका कोई कारण नहीं है, ना ही कोई अंधविश्वास है. मेरी मां का जन्मदिन आठ (जुलाई) को है और ये सिर्फ एक नंबर है जिसे मैं अपने साथ जोड़कर देखता हूं. मुझे पता है कि मुझे ये पसंद है. वो जैसा दिखता है मुझे काफी प्रभावित करता है. '


रणबीर कपूर ने आगे कहा, 'आलिया भट्ट का भी पसंदीदा नंबर 8 है और हम इस नंबर का टैटू बनवाने का प्लान कर रहे हैं. मेरी सभी कार का नंबर आठ से है. मेरी फुटबॉल जर्सी आठ नंबर की है और मैं इस नंबर को अपने लिए भाग्यशाली मानता हूं. ये भी मेरे लिए खुशनसीबी की बात है कि आलिया का भी लकी नंबर 8 है.' 


आपको बता दें रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' हैं जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी नजर आएंगी. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. 2018 में आई फिल्म 'संजू' के बाद रणबीर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' हैं जिसमें आलिया भट्ट संग उनकी ऑनलाइन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी हैं नजर आएंगे. ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


 ये भी पढ़ें:


Amitabh Bachchan Journey: कभी किसी ने कहा ऊंट जैसा लंबा तो कभी किसी ने किया आवाज की वजह से रिजेक्ट, फिर इस तरह बिग बी बने शहंशाह


Salaar: प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के लिए फैंस को करना पड़ेगा और इंतजार, मेकर्स ने इस कारण बीच में ही रोकी शूटिंग