Ranbir Kapoor Film Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना स्टारर 'एनिमल' को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज नजर आ रहा है. फिल्म 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. 


फिल्म का नाम क्यों रखा गया है 'एनिमल'? 


जहां फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है, वहीं टीम अपनी फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. एनिमल की पूरी टीम प्रमोशनल टूर के लिए अलग-अलग शहरों में घूम रही है. हाल ही में चेन्नई में एक इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने फिल्म का टाइटल एनिमल रखने के पीछे की वजह का खुलासा किया.


रणबीर कपूर ने किया खुलासा 


जहां फैंस रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं कई लोगों में इस फिल्म के टाइटल को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है. एनिमल की टीम ने हाल ही में चेन्नई में एक कार्यक्रम में भाग लिया. इवेंट के दौरान कई सवालों के बीच रणबीर से फिल्म का टाइटल एनिमल रखने के पीछे की वजह के बारे में पूछा गया.



एक्टर ने फिल्म के टाइटल को लेकर खुलासा किया और कहा- 'मुझे लगता है कि आप इस फिल्म को मेरे द्वारा निभाए गए इस किरदार और अन्य किरदारों के नजरिए से देख रहे हैं, जिनके बारे में मैं बात नहीं कर सकता. एक बार आप फिल्म देखेंगे तो आपको समझ आ जाएगा'.


बता दें कि 'एनिमल' को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल्स में नजर आए हैं. वहीं अनिल कपूर और बॉबी देओल भी फिल्म का हिस्सा है. 'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिससे लगता है कि फिल्म बाप-बेटे के रिश्ते की एक दिलचस्प कहानी है.


 


यह भी पढ़ें: Akshay Kumar के साथ फिल्म क्यों नहीं कर पाते हैं Shah Rukh Khan, सुपरस्टार ने बताई थी ये खास वजह