Ranbir Kapoor Shamshera Song Ji Huzoor Released: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया. फिल्म में रणबीर एक डकैत के रोल में नजर आएंगे. वहीं अब 'शमशेरा' (Shamshera) का गाना 'जी हुजूर' (Ji Huzoor) भी रिलीज हो गया है. इस गाने में रणबीर का मस्तमौला अंदाज देखने को मिल रहा है. बच्चों के साथ मस्ती भरा डांस करते वो इस गाने में नजर आ रहे हैं. रिलीज के साथ ही इस गाने पर 2 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. 


शमशेरा के गाने में रणबीर का दिखा मस्तमौला अंदाज:


'शमशेरा' के गाने 'जी हुजूर' में आदित्य नारायण ने अपनी दमदार आवाज दी है. गाने में रणबीर की एनर्जी देखते ही बन रही है. फैंस भी गाने में रणबीर कपूर के इस अंदाज की जमकर सराहना कर रहे हैं. गाने के लीरिक्स मिथुन के हैं. बता दें 'शमशेरा' फिल्म में रणबीर कपूर का डबल रोल देखने को मिलेगा. एक पिता तो दूसरा बेटे के रोल में नजर आएंगे. 



आदित्य नारायण की आवाज में जी हुजूर गाना रिलीज:


करण मल्होत्रा ने फिल्म 'शमशेरा' का निर्देशन किया है. वहीं आदित्य चोपड़ा ने फिल्म प्रोडक्शन की कमान संभाली है. फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त, वाणी कपूर के अलावा रॉनित रॉय, आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला, आहाना कुमार और त्रिधा चौधरी भी नजर आएंगी. ये फिल्म 1871 की कहानी पर आधारित है जो कि डकैत जनजाति के इर्द-गिर्द घूमती है. 


'शमशेरा' (Shamshera) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लिए बेहद खास फिल्म है क्योंकि 'संजू' के लंबे ब्रेक के बाद वो इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक निर्दयी दारोगा शुद्ध सिंह के रोल में नजर आएंगे तो वहीं वाणी कपूर (Vaani Kapoor) फिल्म में नाचने वाली सोना का रोल करती दिखाई देंगी. पहली बार वाणी और रणबीर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. फिल्म में दोनों का रोमांस भी आपका ध्यान खींचेगा. 'शमशेरा' हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी. 22 जुलाई को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. 


ये भी पढ़ें:


Deepika padukone के कमेंट के लिए Ranveer Singh ने शेयर की थी तस्वीर, पत्नी ने आखिरकार किया ये कमेंट


Shahid Kapoor Mira Rajput: इटली में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को नहीं मिला वेज वेखा खाना, होटल पर निकाली भड़ास