Shamshera Poster: फिल्म ‘शमशेरा’ से Ranbir Kapoor का पोस्टर लीक, देखें एक्टर का दमदार लुक
Ranbir Kapoor Shamshera: रणबीर कपूर की फिल्म Shamshera का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था. अब सोशल मीडिया पर शमशेरा का एक पोस्टर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में रणबीर दमदार लुक में नजर आ रहे हैं.
![Shamshera Poster: फिल्म ‘शमशेरा’ से Ranbir Kapoor का पोस्टर लीक, देखें एक्टर का दमदार लुक Ranbir kapoor sanjay dutt film shamshera poster leaked photo viral on social media Shamshera Poster: फिल्म ‘शमशेरा’ से Ranbir Kapoor का पोस्टर लीक, देखें एक्टर का दमदार लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/18/64218da9936f75dc2059fe751ba60bce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor Shamshera Poster: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मचअवेटेड फिल्म शमशेरा Shamshera के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt)) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी नजर आएंगे. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया था. टीजर के साथ ही यशराज फिल्म्स ने ट्विटर पर इसके रिलीज डेट की भी जानकारी दी थी. अब फिल्म से रणबीर कपूर का एक नया लुक सामने आया है, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें रणबीर बेहद दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.
शमशेरा से रणबीर का पोस्टर लीक
एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म 'शमशेरा' से वैसे तो रणबीर के लुक पहले भी देखे जा चुके हैं और इसके साथ ही टीजर में वाणी कपूर और संजय दत्त का लुक भी देखने को मिला था. लेकिन इस बार जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें रणबीर का नया लुक देखा जा सकता है. रणबीर लंबे-लंबे बालों में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने हाथ में कोई औजार पकड़ा हुआ है. ये फोटो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है. Filygyan ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर का ये पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- Omgggg! शेमशेरा का पोस्टर लीक हो गया और इसे देखने के बाद हम इंतजार नहीं कर सकते हैं आरके (रणबीर कपूर) को फिल्म में देखने का.
वायरल हो रहे शमरेशा के पोस्टर को देखने के बाद वाकई फैंस फिल्म का इंतजार नहीं सकते. रणबीर इन दिनों ब्रह्मास्त्र और शमशेरा जैसी फिल्मों को लेकर खूब चर्चा में है. हालांकि ब्रह्मास्त्र से पहले वह शमशेरा में नजर आएंगे. शमशेरा 22 जुलाई 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी. शमशेरा हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज होगी.
View this post on Instagram
रिलीज हो चुका है टीजर
बता दें, हाल ही में शमशेरा का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर के बाद फैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उससे पहले फिल्म से रणबीर का ये लुक सामने आ गया. रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स जल्द ही इसका ट्रेलर भी रिलीज करेंगे. शमशेरा में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त नजर आएंगे. टीजर में संजय दत्त कहते हैं- 'ये कहानी उसकी है, जिसने कहा गुलामी किसी की अच्छी नहीं है, चाहे दूसरों की या अपने करीबियों की.' फिर वाणी कपूर कहती हैं, 'ये कहानी उसी की है जिसने अपने पिता की विरासत में आजादी का सपना देखा था.' इसके बाद रणबीर कपूर की झलक दिखाई देती है और वो कहते हैं, 'कोई भी आपको आजादी नहीं देता है. आपको इसे जीतना होगा. कर्म से डकैत, धर्म से आजाद शमशेरा.'
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)