Shamshera Trailer: रणबीर कपूर के फैंस के लिए बड़ी खबर, इस दिन सिमेनाघरों में दिखेगा 'शमशेरा' का ट्रेलर
Shamshera Trailer on Big Screen: रणबीर कपूर के फैंस के लिए बड़ी खबर है. अब उनकी फिल्म 'शमशेरा' का ट्रेलर बड़े पर्दे पर भी जल्द देखने को मिलेगा. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और वाणी कपूर नजर आएंगे.
![Shamshera Trailer: रणबीर कपूर के फैंस के लिए बड़ी खबर, इस दिन सिमेनाघरों में दिखेगा 'शमशेरा' का ट्रेलर ranbir kapoor sanjay dutt shamshera trailer will attached to Thor love and thunder Shamshera Trailer: रणबीर कपूर के फैंस के लिए बड़ी खबर, इस दिन सिमेनाघरों में दिखेगा 'शमशेरा' का ट्रेलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/f89dd4e61d80dec851fb22d5d3600aa7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shamshera Trailer Will Release on Big Screen: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से फैंस में इस फिल्म को देखने की बेताबी और बढ़ गई है. 22 जुलाई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस बीच रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के फैंस के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है. रणबीर की फिल्म 'शमशेरा'(Shamshera) का 3डी ट्रेलर इसी हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहा है.
बड़े पर्दे पर रिलीज होगा शमशेरा का ट्रेलर:
जी हां सही सुना आपने, फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि हॉलीवुड फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' के साथ 'शमशेरा' ट्रेलर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. 'थोर: लव एंड थंडर' 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और इसी फिल्म के साथ फिल्म 'शमशेरा' का ट्रेलर भी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा. रिपोर्ट की माने को 'शमशेरा' के साथ रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का भी ट्रेलर इस दिन देखने को मिलेगा. 7 जुलाई को रणबीर की दोनों ही आगामी फिल्मों का ट्रेलर 'थोर: लव एंड थंडर' के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देगा.
View this post on Instagram
4 साल बाल शमशेरा के रणबीर का कमबैक:
ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘संजू’ के चार साल बाद रणबीर कपूर बड़े पर्दे पर दोबारा वापसी करने जा रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर का डबल रोल देखने को मिलेगा. फिल्म में वो लुटेरा बनकर संजय दत्त से भिड़ते नजर आएंगे. आपको बता दें संजय दत्त 'शमशेरा' में नेगिटिव रोल प्ले करते दिखाई देंगे. वहीं वाणी कपूर एक नाचने वाली की भूमिका में नजर आएंगी. पहली बार फिल्मी पर्दे पर रणबीर कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में आदर्श कपूर, रोनित रॉय, आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला, अहाना कुमरा और त्रिधा चौधरी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म ‘शमशेरा’ (Shamshera) हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)