Raha के साथ नजर आए पापा Ranbir Kapoor, पैपराजी को देख आलिया भट्ट की लाड़ली ने यूं दिए पोज, वीडियो वायरल
Raha Kapoor Photos: राहा पैपराजी को देखते ही उनके पास मुस्कुराते हुए आई और खड़े होकर पोज देने लगी. राहा हर बार की तरह अपनी क्यूट सी स्माइल से सभी को दीवाना बना रही है.
![Raha के साथ नजर आए पापा Ranbir Kapoor, पैपराजी को देख आलिया भट्ट की लाड़ली ने यूं दिए पोज, वीडियो वायरल ranbir kapoor seen with raha alia bhatt daughter face expression with cute smile video viral Raha के साथ नजर आए पापा Ranbir Kapoor, पैपराजी को देख आलिया भट्ट की लाड़ली ने यूं दिए पोज, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/28/083341251b32431699e04d9f8aa121b11722150194625618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor With Raha: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अक्सर अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं. रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की लाड़ली अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लेती है. एक बार फिर नन्ही राहा अपने पापा के साथ नजर आई है, इसी बीच हर कोई राहा के एक्सप्रेशन देखकर तारीफ करते नहीं रुक रहा है. राहा सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. इस बार भी जब राहा और रणबीर नजर आए तो राहा ने सभी की अटेंशन अपनी तरफ ले ली.
पापा रणबीर के साथ नजर आई राहा कपूर
राहा पैपराजी को देखते ही उनके पास मुस्कुराते हुए आई और खड़े होकर पोज देने लगी. राहा हर बार की तरह अपनी क्यूट सी स्माइल से सभी को दीवाना बना रही है. वहीं राहा अपने पापा रणबीर के साथ ही पूरे टाइम नजर आई. पैपराजी को देखकर रणबीर ने जहां पोज दिए तो वहीं राहा ने भी पापा के साथ खड़े होकर खूब फोटोज क्लिक करवाई. राहा हर बार की तरह डैडीज गर्ल की तरह ही नजर आईं. रणबीर भी राहा को स्माइल करता देख खुश हो रही थीं. इन फोटोज पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
राहा की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. वाइट और ब्राउन कलर के आउटफिट में राहा बहुत प्यारी लग रही थीं. बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में अपने सपनों का नया घर तैयार कर रहे हैं. कपल जल्द ही अपने नए आशियाने में शिफ्ट होने के लिए तैयार हैं. अक्सर दोनों को लाड़ली राहा के साथ इस आलीशान बंगले के बाहर स्पॉट किया जाता है. वर्कफ्रंट की बात करें को इन दिनों रणबीर कपूर अपनी मच अवेटेड फिल्म 'रामायण' की तैयारी में जुटे हुए हैं. खुद को राम के किरदार में ढालने के लिए एक्टर कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
'रामायण' की तैयारी में जुटे हैं रणबीर कपूर
वहीं आलिया भट्ट बहुत जल्द संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, और विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं बताते चलें कि आलिया भट्ट ने बी-टाउन के हैंडसम हंक रणबीर कपूर से शादी की है. दोनों ने काफी वक्त की डेटिंग के बाद एक-दूजे संग शादी रचाई थी. अब ये कपल एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम उन्होंने राहा कपूर रखा है.
यह भी पढ़ें: Anupamaa Twist: 'अनुपमा' में जल्द आने वाले हैं ये नए ट्विस्ट, अनुज पर लगेगा किडनैपिंग का आरोप, आएगा भूचाल!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)