Ranbir Kapoor से लेकर Anushka Sharma तक, बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने खुशी-खुशी अटेंड की है अपने Ex की शादी
Celebs Attended Ex Wedding: बॉलीवुड में अफेयर-ब्रेकअप बहुत कॉमन बात है. हालांकि कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जो ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और उनकी हर खुशी में शरीक होते हैं.
Celebs Attended Ex Wedding: वे दिन गए जब लोग अपने रिश्ते को खत्म करने के बाद अपने एक्स से सभी रिलेशनशिप तोड़ लेते थे. आज अलग होने के बावजूद भी कई एक्स एक-दूसरे से अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स इसका उदाहरण भी पेश करते हैं जो न केवल अपने एक्स के फ्रेंड हैं बल्कि इन्होंने खुशी-खुशी उनकी शादी भी अटेंड की है. इनमें रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा से लेकर शाहिद कपूर तक तमाम सेलेब्स शामिल हैं जिन्होंने अपने एक्स की शादी में खुशी-खुशी शिरकत की है.
डिनो मोरिया ने एक्स गर्लफ्रेंड बिपाशा की शादी की थी अटेंड
डिनो मोरिया और बिपाशा बसु कभी बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक थे. 'राज़' जोड़ी 1996 से 2002 तक रिलेशनशिप में रही. दोनों के फैंस इनकी शादी का वेट कर ही रहे थे कि इनका ब्रेकअप हो गया और फिर दोनों ही अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए. हालांकि डिनो और बिपाशा एक दूसरे के अच्छे फ्रेंड बने रहे. बाद में बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर से शादी की तो डिनो भी कपल की शादी में खुशी-खुशी शरीक हुए.
एक्स गर्लफ्रेंड सोनम की शादी में शामिल हुए थे रणबीर कपूर
रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने कुछ समय तक डेटिंग की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका रिश्ता अच्छे नोट पर खत्म नहीं हुआ. बावजूद इसके सालों बाद रणबीर सोनम कपूर की शादी में शामिल होने से नहीं हिचके. उस समय एक्टर आलिया भट्ट के साथ सोनम की शादी में शामिल हुए थे. सोनम ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की है. सोनम की शादी में पहली बार आलिया और रणबीर ने कपल के तौर पर पब्लिक अपीयरेंस दी थी.
दीपानिता शर्मा ने एक्स मिलिंद सोमन की शादी की थी अटेंड
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस दीपानिता शर्मा ने '16 दिसंबर' और 'जोड़ी ब्रेकर्स' को-एक्टर मिलिंद सोमन को डेट किया था. हालांकि उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया लेकिन स्क्रीन पर उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री ने उनके रोमांस की अफवाहों को हवा दे दी थी. यहां तक कि मिलिंद ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड दीपानिता और बिपाशा बसु के साथ एक फ्लैट भी शेयर किया था. जब मिलिंद ने अंकिता कोंवर के साथ शादी की, तो दीपानिता ने अलीबाग में उनकी शादी में शिरकत की थी.
एक्स अहाना देओल की शादी में पहुंचे थे रणवीर सिंह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह ने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी अहाना देओल को डेट किया था. वे थोड़े समय के लिए रिश्ते में थे और फिर उनका रोमांस खत्म हो गया. अलग होने के बाद भी वे फ्रेंड बने रहे. जब अहाना ने बिजनेसमैन वैभव वोहरा के साथ शादी की तो रणवीर उस समय अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के साथ उनकी शादी में शामिल हुए थे.
रणवीर-दीपिका की शादी का रिसेप्शन अनुष्का ने किया था अटेंड
अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह के भी कुछ समय के लिए एक दूसरे को डेट करने की खबरें थी. इस जोड़ी ने 'बैंड बाजा बारात' में एक साथ काम किया था और फिल्म में उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री को दर्शकों से प्यार और सराहना मिली थी. हालांकि, थोड़े समय के बाद, वे अलग हो गए. वे दोस्त बने हुए हैं और अभी भी एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. बता दें कि अनुष्का ने मुंबई में रणवीर और दीपिका पादुकोण की शादी के रिसेप्शन में शिरकत की थी.
शाहिद कपूर भी एक्स प्रियंका की शादी में हुए थे शामिल
शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा 'कमीने' की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के नजदीक आ गए थे. हालांकि शाहिद और प्रियंका दोनों ने अपने रिश्ते से इनकार ही किया और इस पर चर्चा करने से भी परहेज किया. उनके रूमर्ड अफेयर ने तब सुर्खियां बटोरी जब इनकम टैक्स ऑफिसर प्रियंका के घर आए और शाहिद ने दरवाजा खोला था. कहने की जरूरत नहीं कि यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. हालांकि जोड़ी कुछ टाइम बाद अलग हो गई. सालों बाद जब प्रियंका ने 2018 में निक जोनस से शादी की तो शाहिद ने अपनी प्यारी पत्नी मीरा राजपूत के साथ उनकी शादी के रिसेप्शन में शिरकत की थी.