आलिया के साथ लेबर रूम में कैसा था Ranbir Kapoor का एक्सपीरियंस? एक्टर ने किया खुलासा
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों पैरेटिंग एंजॉय कर रहे हैं. इस कपल ने अपनी प्यारी सी बेटी राहा का पिछले साल वेलकम किया था. वहीं एक्टर ने हाल ही में अपने लेबर रूम एक्सपीरियंस पर बात की.
![आलिया के साथ लेबर रूम में कैसा था Ranbir Kapoor का एक्सपीरियंस? एक्टर ने किया खुलासा Ranbir Kapoor Shared His Experience Of Labour Room With Alia Bhatt आलिया के साथ लेबर रूम में कैसा था Ranbir Kapoor का एक्सपीरियंस? एक्टर ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/20/27d7faf333bb5b8bb9a5b796cfbee7fa1679290125592209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor on labour Room Experience With Alia: रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. फिलहाल रणबीर अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म में वे पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए हैं. वहीं फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 12 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने आलिया के साथ अपने लेबर रूम के एक्सपीरियंस के बारे में बात की.
आलिया के साथ लेबर रूम में कैसा था रणबीर का एक्सपीरियंस?
रणबीर कपूर अपनी कजिन सिस्टर करीना कपूर के शो ‘व्हाट वुमेन वांट’ में पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने खुद को एक पिता के रूप में रेट किया. रणबीर ने अपने लेबर रूम एक्सपीरियंस के बारे में भी बात की और कहा वह 'बहुत अच्छा' था. साथ ही ये खुलासा भी किया कि राहा के जन्म के समय वह एक हफ्ते तक अस्पताल में रहे थे. उन्होंने इसे एक 'मैजिकल' पल बताया था जब आलिया ने अपनी बेटी को गले से लगा रखा था.
खुद को एक पिता के रूप में कितनी रेटिंग देते है रणबीर कपूर
खुद को एक पिता के रूप में रेटिंग देने के सवाल पर रणबीर ने कहा कि वह खुद को 7 की रेटिंग देना चाहेंगे. रातों की नींद हराम हो जाती है क्योंकि जब आपको अपने पहले बच्चे की एक्साइटमेंट होती है और वह बिस्तर में हमारे बीच सो रही होती है, तो आप उसकी थोड़ी सी हरकत से भी अलर्ट हो जाते हैं.
View this post on Instagram
घर से बाहर होने पर बेटी को मिस करते हैं रणबीर कपूर
इससे पहले कोलकाता में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान रणबीर ने खुलासा किया था कि वह अपनी बेटी को बहुत मिस करते हैं और उसकी तस्वीरें देखते रहते हैं. एक्टर ने कहा था, "मैं घर नहीं छोड़ना चाहता. आज सुबह, अपनी उड़ान से पहले बस 20 मिनट के लिए वह मेरे साथ थी और इसने मुझे तरोताजा कर दिया. मुझे उसकी बहुत याद आती है, मैं उसकी तस्वीरें देखता रहता हूं. मैं एक बर्पिंग स्पेशलिस्ट हूं." मुझे कभी नहीं पता था कि डकार आना इतना बड़ा हिस्सा है. जब भी मैं घर पर होता हूं, मैं हमेशा उसके साथ होता हूं और यह मैजिकल है."
रणबीर कपूर का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही रश्मिका मंदाना के साथ एनिमल में दिखाई देंगे. इस फिल्म को कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है और ये इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा भी रणबीर के कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)