Ranbir Kapoor Shraddha Kapoor: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों स्पेन में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. इस बीच इन दोनों कलाकारों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें रणबीर और श्रद्धा पानी में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. मशहूर डायरेक्टर लव रंजन के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म का नाम अब तक सामने नहीं आया है. 


पानी में हो रही रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग


दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिंदी फिल्मों के दमदार एक्टर रणबीर कपूर और अदाकारा श्रद्धा कपूर पानी में आग लगता हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं रणबीर-श्रद्धा के अलावा इस वीडियो में शूटिंग क्रू मेबंर भी मौजूद हैं. इस वीडियो से इस बात का अंदाजा साफतौर से लगाया जा सकता है कि यह वीडियो किसी गाने की शूटिंग का हैं. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर का यह वीडियो किसी फैन्स की जरिए शूट किया गया है. 






पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी


मालूम हो कि निर्देशक लव रंजन की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है. जिसमें रणबीर कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर स्पेन की सड़को पर डांस करते हुए नजर आ रहे थे. इसके अलावा यह पहला मौका है जब बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी किसी फिल्म में नजर आएगी. साथ ही काफी समय से ये दोनों कलाकार फिल्मों से दूर हैं. ऐसे में इनकी वापसी को लेकर फैन्स भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


Entertainment News Live Updates: भारी भरकम बजट, बड़ी स्टारकास्ट, फिर भी चारो खाने चित हुई सम्राट पृथ्वीराज, कैंसल हो रहे शो


Adhuri Prem Kahani: सिद्धू मूसेवाला की अधूरी रह गई प्रेम कहानी, सेहरा सजने से पहले छोड़ दी दुनिया, 6 महीने में होनी थी शादी