Animal Release Date: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनीमल' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इसी साल 11 जून को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. पहले फिल्म अगस्त में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. इस सिलसिले में अब फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने खुलकर बात की है.


बता दें कि रणबीर कपूर स्टारर 'एनीमल' सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' के साथ ही 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी. लेकिन मेकर्स ने 'एनीमल' की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया था. अब भूषण कुमार ने बताया है कि न सिर्फ गदर 2 और ओएमजी 2 की वजह से नहीं बल्कि 'जवान' की वजह से 'एनीमल' की रिलीज को आगे बढ़ाया गया है.



शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के चलते टली रिलीज!
इंडिया टुडे से बात करते हुए 'एनीमल' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने बताया कि फिल्म अब 1 दिसंबर को रिलीज होगी. उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म का काम अभी पूरा नहीं हुआ जिसके चलते फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने 'एनीमल' की रिलीज टलने की वजह शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को भी बताया.


'जवान' की तरह 'एनीमल' को करेंगे प्रमोट
भूषण कुमार ने कहा कि साउथ रीजन जैसे तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ''जवान'' की काफी ज्यादा एडवांस बुकिंग हुई. फिल्म के मेकर संदीप रेड्डी वांगा और फिल्म में लीड रोल निभा रहीं रश्मिका मंदाना साउथ से हैं. 'एनिमल' एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे कई भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में वे फिल्म को उसी तरह प्रमोट करना चाह रहे हैं जैसे 'जवान' ने किया था.


'एनीमल' में है 8 गाने
'एनीमल' प्रोड्यूसर ने आगे बताया कि फिल्म में आठ गाने हैं और उन सभी को तमिल, तेलुगु और मलयालम जैसी अलग-अलग भाषाओं में डब करना है जिसमें वक्त लग रहा है. इसलिए फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. अब फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर भी दिखाई देंगे.


ये भी पढ़ें: Parineeti-Raghav Wedding Card: परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा का वेडिंग कार्ड आया सामने, 24 सितंबर को शादी, संगीत से लेकर चूड़ा सेरेमनी तक जानें कब होंगे सारे फंक्शन