Animal First Look: रणबीर कपूर की 'एनिमल' के फर्स्ट लुक पोस्टर का उड़ा मजाक, यूजर्स बोले- 'शमशेरा की सस्ती कॉपी'
Ranbir Kapoor Animal: देर रात नए साल के मौके पर एक्टर रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज है. ऐसे में अब एनिमल के इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
![Animal First Look: रणबीर कपूर की 'एनिमल' के फर्स्ट लुक पोस्टर का उड़ा मजाक, यूजर्स बोले- 'शमशेरा की सस्ती कॉपी' Ranbir Kapoor starrer Animal trolled for first look poster copy of shamshera Animal First Look: रणबीर कपूर की 'एनिमल' के फर्स्ट लुक पोस्टर का उड़ा मजाक, यूजर्स बोले- 'शमशेरा की सस्ती कॉपी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/b5c7225eab2f227cc87e48a18a68e31e1672544560984453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anilmal First Look Poster Troll: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'एनिमल' (Anilmal) के फर्स्ट लुक पोस्टर का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. नए साल 2023 के मौके पर साउथ के मशहूर डायरेक्टर संदीपा रेड्डी वांगा ने 'एनिमल' के फर्स्ट लुक पोस्टर को रिलीज किया है. इसके बाद से रणबीर कपूर की 'एनिमल' के इस लेटेस्ट पोस्टर का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है. ट्रोर्ल्स एनिमल के इस फर्स्ट लुक पोस्टर की तुलना फिल्म 'शमशेरा' से कर रहे हैं.
ट्रोल हुआ रणबीर कपूर की 'एनिमल' का फर्स्ट लुक पोस्टर
देर रात हैप्पी न्यू ईयर के मौके पर करीब 12 बजे मेकर्स की ओर से रणबीर कपूर की 'एनिमल' के फर्स्ट लुक पोस्टर को रिलीज किया गया है. बीते शुक्रवार को मेकर्स की ओर से इस बात एलान किया गया था कि नए साल के मौके पर आधी रात में 'एनिमल' के फर्स्ट लुक पोस्टर का जारी किया जाएगा. ऐसे में 'एनिमल' के इस फर्स्ट लुक पोस्टर में सुपरस्टार रणबीर कपूर का लुक काफी धांसू लग रहा है. दरअसल ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एनिमल के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर किया है.
जिस पर तमाम यूजर एनिमल को इस लेटेस्ट पोस्टर को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- शमशेरा 2 जैसा दिख रहा है ये तो. दूसरे यूजर ने लिखा है कि- साउथ फिल्म की सस्ती कॉपी. एक अन्य यूजर का भी ये मानना है कि- ये एनिमल नहीं शमशेरा 2 लग रही हैं, कहीं उसी फिल्म की तरह इसका भी हाल न हो. इस तरह से तमाम लोग एनिमल को ट्रोल कर रहे हैं.
View this post on Instagram
'एनिमल' में क्या है खास
फिल्म 'एनिमल' (Anilmal) की खासियत की बात की जाए तो इस फिल्म में पहली बार साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की जोड़ी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही 'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने इसका डायरेक्शन किया है. इतना ही नहीं बताया ये भी जा रहा है कि 'एनिमल' फिल्म में एक बाप-बेटे की शानदार कहानी को दिखाया जाएगा. मालूम हो कि एक्शन से भरपूर एनिमल को इस साल 11 अगस्त 2023 को थिएटर में रिलीज किया जाएगा
यह भी पढ़ें- Animal First Look: न्यू ईयर पर आधी रात में जारी हुआ 'एनिमल' का फर्स्ट लुक पोस्टर, खूंखार अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)