Shamshera Box Office Collection Day 6: लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने शमशेरा (Shamshera) ने वापसी की है. रणबीर की कमबैक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. शमशेरा में रणबीर का डबल रोल है और उनके साथ वाणी कपूर (Vaani Kapoor), संजय दत्त (Sanjay Dutt) लीड रोल में नजर आए है. अच्छी स्टार कास्ट होने के बाद भी ये फिल्म को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाई है. रणबीर की शमशेरा को 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने में परेशानी आ रही है. फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. शमशेरा का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल है. वीकेंड तक शमशेरा 31.75 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई थी.


रणबीर कपूर की शमशेरा से फैंस को बहुत उम्मीदें थी.रिलीज से पहले फिल्म को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड थे. ये फिल्म 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है मगर ऑडियन्स को इंप्रेस करने में नाकामयाब साबित हुई. फिल्म के नेगेटिव रिव्यू का असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा है. फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.


शमशेरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शमशेरा का छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. रिपोर्ट्स की माने तो शमशेरा ने छठे दिन करीब 1.50 से 2.10 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 39 करोड़ हो जाएगा.


बता दें शमशेरा 150 करोड़ के बजट में बनी हैं. वहीं ये फिल्म अभी तक 50 करोड़ के क्लब में शामि नहीं हो पाई है. फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि वो इस हफ्ते 40 करोड़ का बिजनेस कर लेगी.


शमशेरा के फ्लॉप होने के बाद रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र से उम्मीद लगा रहे हैं. ये फिल्म सितंबर में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में पहली बार रणबीर और आलिया साथ में नजर आने वाले हैं. रणबीर और आलिया के साथ फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: अनुपमा से निकाले गए Paras Kalnawat का फूटा गुस्सा, बोले- बिना डायलॉग बैकग्राउंड में शो पीस बनकर खड़ा रहूं?


SRK, Shahid Kapoor और Ranbir Kapoor की फिल्मों जैसी रोमांटिक मूवी में काम करना चाहती हैं Rakul Preet Singh