Animal के लॉन्ग रन टाइम का Ranbir Kapoor ने किया सपोर्ट, बताया आखिर क्यों इतनी लंबी है फिल्म, ऑडियंस से भी की ये अपील
Ranbir Kapoor: फिल्म ‘एनिमल’ के लॉन्ग रन टाइम को लेकर काफी चर्चा है, वहीं अब रणबीर कपूर ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है और फिल्म की 3 घंटे 21 मिनट की ड्यूरेकशन को सही ठहराया है.
![Animal के लॉन्ग रन टाइम का Ranbir Kapoor ने किया सपोर्ट, बताया आखिर क्यों इतनी लंबी है फिल्म, ऑडियंस से भी की ये अपील Ranbir Kapoor supported long run time 3 hours 21 minutes of Animal also revealed reason why film is long Animal के लॉन्ग रन टाइम का Ranbir Kapoor ने किया सपोर्ट, बताया आखिर क्यों इतनी लंबी है फिल्म, ऑडियंस से भी की ये अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/27/6aed232af12ad7fedb519d0cc95e4ad61701076431762209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor On Animal Run Time: संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज से पहले खूब चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. जहां फिल्म की बंपर ओपनिंग के कयास लगाए जा रहे हैं तो वहीं फिल्म को मिले ए सर्टिफिकेट और इसके रन टाइम को लेकर इसकी कमाई पर असर पड़ने की अटकलें भी लगाईं जा रही हैं. वहीं अब इस पर रणबीर कपूर ने चुप्पी तोड़ी है.
‘एनिमल’ के रनटाइम को लेकर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी
‘एनिमल’ को हाल ही में सीबीएफसी ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया था. साथ ही फिल्म के रनटाइम 3 घंटे 21 मिनट का भी खुलासा हुआ था. इसके बाद कहा जा रहा था कि इतनी लंबी फिल्म से लोग बोर हो जाएंगे. वहीं अब, हाल ही में एक बातचीत में, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना ने फिल्म के रनटाइम का बचाव करते हुए कहा कि फिल्म पूरी तरह से अपनी लंबाई को सही ठहराती है.
View this post on Instagram
रणबीर कपूर से ‘एनिमल’ के लॉन्ग रन टाइम का किया सपोर्ट
दरअसल बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणबीर कपूर से ‘एनिमल’ के लॉन्ग रन टाइम के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा, ''हम इतने लंबे समय तक कोई फिल्म रिलीज नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम इसके बारे में एरोगेंट हैं. हमें लगा कि कहानी को दर्शकों तक बेस्ट तरीके से पहुंचाने के लिए इतने समय की जरूरत है.''
उन्होंने कहा कि उन्होंने और टीम ने फिल्म का और भी लंबा कट देखा है. रणबीर ने कहा, “और रियल में, हम सभी ने इस फिल्म का कट देखा है जो 3 घंटे, 49 मिनट का था, और वह भी कायम रहा. वो भी एंटरटेनिंग था. लेकिन लंबाई कम करने के लिए संदीप ने काफी मेहनत की है. क्योंकि आप इसे इतना भी नहीं खींच सकते. लेकिन उम्मीद है कि दर्शक लंबाई से घबराएंगे नहीं. बस आएं और सिनेमा का बेस्ट एक्सीपरियंस लें लें.''
कब रिलीज होगी ‘एनिमल’
संदीर रेड्डी वांगा निर्देशित ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय सहित कईं स्टार्स ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ये भी पढ़ें- Shoaib Ibrahim ने याद किया स्पेशल मोमेंट, बोले- दीपिका ने मुझे फोटो भेजकर गुड न्यूज दी थी
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)