बेटी राहा की मुस्कान पर दिल हार जाते हैं Ranbir Kapoor, बोले- घर छोड़ने का नहीं करता मन
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर को काम के चलते अपनी नन्ही सी बेटी से दूर रहना पड़ता है ऐसे में वे अपनी लाड़ली को बेहद मिस करते हैं. रणबीर ने अपनी फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में खुद ये बात कही.
![बेटी राहा की मुस्कान पर दिल हार जाते हैं Ranbir Kapoor, बोले- घर छोड़ने का नहीं करता मन Ranbir Kapoor Talks about His Daughter Raha kapoor in Tu Jhoothi Main Makkaar Promotional Event बेटी राहा की मुस्कान पर दिल हार जाते हैं Ranbir Kapoor, बोले- घर छोड़ने का नहीं करता मन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/d28084eb859ae74aed60d0a3a72071231677478650076209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor On Daughter Raha: बॉलीवुड एक्ट्रेस रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में रणबीर कोलकाता में फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने अपनी नन्ही परी राहा को लेकर भी बात की. रणबीर ने कहा कि जब वह अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से राहा से दूर होते हैं तो वह उन्हें बहुत मिस करते है और घर छोड़ने का मन नहीं करता. रणबीर ने ये भी कहा कि सिटी ऑफ़ जॉय के लिए अपनी फ्लाइट पकड़ने से पहले राहा के साथ केवल 20 मिनट बिताने से वे एकदम फ्रेश हो गए थे.
रणबीर कपूर हैं 'बर्पिंग एक्सपर्ट'
एक्टर ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि वह एक 'बर्पिंग स्पेशलिस्ट' हैं. उन्होंने कहा, "राहा ने पिछले दो हफ्तों में अभी मुस्कुराना शुरू किया है और उस मुस्कान को देखकर आप दिल हार जाते हैं. यह प्यार की एक नई समझ जैसा लगता है. वहीं इवेंट खत्म होने के बाद रणबीर ने एक रिपोर्टर से पूछा कि क्या वह फादर हैं, और जब रिपोर्टर ने ना कहा तो अभिनेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे एक दिन पैरेंट्स बनेंगे क्योंकि यह एक ऐसी फीलिंग है जिसे बयां नहीं किया जा सकता है.
View this post on Instagram
रणबीर कपूर ने पिछले साल आलिया से की थी शादी
बता दें कि रणबीर कपूर ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी की है. दोनों ने पिछले साल अप्रैल में शादी की थी और नवंबर 2022 में इस कपल ने अपनी पहली बेटी राहा का वेलकम किया था. रणबीर और आलिया को अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर प्यार हो गया था. शादी करने से पहले इस कपल ने चार साल तक एक दूसरे को डेट किया था.
रणबीर कपूर वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में वे पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे. फिल्म में कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के साथ-साथ वेटरन एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी हैं. ‘तू झूठी मैं मक्कार’ इस होली पर 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें:-Arbaaz Khan ने शाहरुख खान की होस्टिंग स्किल पर खड़े किए सवाल, बोले- 'लोगों ने उन्हें फेक पाया'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)