Ranbir Kapoor Video Series RK Tapes: एक्शन एंटरटेनर शमशेरा (Shamshera) में सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपने करियर में पहली बार एक लार्जर दैन लाइफ हिंदी फ़िल्म हीरो की भूमिका निभा रहे हैं. ब्लॉकबस्टर संजू देने के चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे रणबीर ने फ़िल्म के ट्रेलर में अपनी इंटेंसिटी से सभी को हैरान कर दिया. ट्रेलर से पता चलता है कि रणबीर इस रिवेंज ड्रामा में पिता, शमशेरा और बेटे, बल्ली की भूमिका निभा रहे हैं. रणबीर पहली बार एक ही फ़िल्म में दो किरदार निभा रहे हैं और इस तरह की हिंदी फ़िल्म का हिस्सा बनकर वह बहुत खुश हैं, जिसे हम सब प्यार करते हुए बड़े हुए हैं.
'आरके टेप्स' टाइटल वाले थ्री एपिसोडिक इस बेबाक वीडियो सीरीज के पहले एपिसोड में वह हिंदी सिनेमा और उससे जुड़ी हुई हर चीज जो उन्हें पसंद है, उसके बारे में बात करते दिखेंगे. आरके ने स्वीकार किया कि वह 'फिल्मी' पैदा हुए थे. सुपरस्टार का कहना है कि 'जन्म लेते ही डॉक्टर ने उनके ब्लड ग्रुप को यूए (U/A)' घोषित कर दिया था. जैसा कि हम सब जानते हैं कि U/A का मतलब है, फ़िल्म सेंसर सर्टिफिकेशन.
'लव फॉर हिंदी सिनेमा' के पहले एपिसोड में रणबीर को अपने दिल की बात करते हुए देखें
रणबीर (Ranbir Kapoor) कहते हुए दिखते हैं- "सिनेमा हॉल की दुनिया का अपना ही जादू होता है... बड़ा पर्दा, सराउंड साउंड, पॉपकॉर्न और समोसे की खुशबू... और हर बार एक ब्रांड न्यू वर्ल्ड की जर्नी पर निकलना...खासकर जब आप फुल-ऑन हिंदी पॉटबॉयलर में डूबे होते हैं... और इसके अलावा 300 अन्य लोग होते हैं जो हंस रहे होते हैं, रो रहे होते हैं."
वह आगे कहते हैं, "मेरे अंदर एक कीड़ा (बग) है. ऐसा कीड़ा जो वायरस से भी खतरनाक है. पुनर्जन्म का, रिवेंज का, बर्फीले लैंडस्केप में शिफॉन की साड़ी का और बारिश में प्यार का इजहार करने का कीड़ा. जब हीरो विलेन को पंच मारता है तो 'ढिशुम' के साउंड इफेक्ट का कीड़ा, हीरो की एंट्री पर 'सीटी' और उसकी डायलॉग डिलीवरी पर जोर से तालियां बजने का कीड़ा. हिंदी सिनेमा का कीड़ा. यह होना ही था क्योंकि मेरे पैरेंट्स, ग्रैंड पैरेंट्स और ग्रेट ग्रैंड पैरेंट्स, अंकल और आंटी और यहां तक कि मेरे चचेरे कजिन भी एक्टर्स हैं. इस तरह मैं जेनेटिकली 'फिल्मी' हूं. डॉक्टर ने मेरे ब्लड ग्रुप को यू/ए डिक्लेयर किया है."
शमशेरा (Shamshera) की कहानी काल्पनिक शहर काज़ा के बैकग्राउंड में फिल्माई गई है, जहाँ एक क्रूर दबंग जनरल शुद्ध सिंह ने एक लड़ाकू जनजाति को कैद करके... उनको गुलाम बनाकर रखा है, जहां उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो पहले गुलाम बना, एक गुलाम जो लीडर बन गया और फिर अपने कबीले के लिए एक लीजेंड बन गया. वह अपने लोगों की आजादी और सम्मान के लिए अथक संघर्ष करता है, उसका नाम शमशेरा है.
दिल की धड़कने बढ़ा देने वाली यह रोचक फ़िल्म सन 1800 के आसपास भारत के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र की कहानी है. फ़िल्म शमशेरा में रणबीर कपूर, अभूतपूर्व किरदार में नज़र आने वाले हैं. संजय दत्त, रणबीर के कट्टर-दुश्मन की भूमिका निभा रहे हैं और रणबीर के साथ उनका आमना-सामना दर्शकों के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होगा क्योंकि वे निर्दयता के साथ एक-दूसरे की जान के दुश्मन हैं.
एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है जबकि आदित्य चोपड़ा इसके निर्माता हैं. फ़िल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 22 जुलाई, 2022 को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज, Video में बोलीं- जब पाप बढ़ जाता है तो सर्वनाश...