Ranbir Kapoor Viral Video: बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक्टर एक फैन का फोन फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल एक फैन रणबीर के पास सेल्फी लेने के लिए पहुंचता है, तभी उसके फोन में कुछ दिक्कत आ जाती है. इस बात से इरीटेट होकर रणबीर फैन का फोन उसके हाथ से छीनकर दूर फेंक देते हैं. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया यूजर्स एक्टर को खरी-खोटी सुनाने लगे. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो उन्हें 'एंग्री रणबीर कपूर' का टैग भी दे दिया.


ये है रणबीर कपूर के वायरल वीडियो की सच्चाई


लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको इस वायरल वीडियो की सच्चाई बताने जा रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा रणबीर कपूर का ये वीडियो वीडियो क्लिप एक स्मार्टफोन कंपनी के एक ऐड शूट का हिस्सा है. जिसमें ये सभी लोग एक्टिंग कर रहे हैं. बता दें कि रणबीर इसके ब्रांड एंबेसडर हैं. हालांकि वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद ही लोगों ने भी ये समझ लिया था कि ये किसी शूटिंग का वीडियो है.



वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर बहुत जल्द श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आने वाले हैं. दोनों के फिल्म की कई तस्वीरें भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती हैं.  इसके अलावा उनकी फिल्म ‘एनीमल’ भी बहुत जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.  बता दें कि रणबीर कपूर ने पिछले साल अप्रैल में एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ शादी की थी. वहीं कुछ महीने पहले ही दोनों एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने हैं. जिसका नाम राहा रखा गया है. राहा की कोई तस्वीर कपल में अभी तक फैंस के साथ शेयर नहीं की है.


यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor ने दिखाई अकड़, फेंका फैन का फोन..वायरल वीडियो को देख गुस्साए फैंस ने एक्टर को सुनाई खरीखोटी