Tu Jhoothi Main Makkaar Beats Bhool Bhulaiayaan 2: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar) होली के मौके पर रिलीज हो गई है. इसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन तहलका मचा दिया है. जबरदस्त कमाई के साथ इस फिल्म का खाता खुला है. वहीं, रणबीर कपूर की मूवी ने पहले दिन कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.


इतने करोड़ से फिल्म का खुला खाता


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तू झूठी मैं मक्कार फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.73 करोड़ रुपये की कमाई की है. साल 2023 में शाहरुख खान की 'पठान' के बाद ये दूसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाल कर दिया है. मालूम हो कि पठान मूवी ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.






'भूल भुलैया' 2 का टूटा रिकॉर्ड


रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है. साल 2022 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया 2' ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यूज मिले हैं.


इन सितारों ने किया काम


गौरतलब है कि 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkaar) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के अलावा डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव बस्सी अहम भूमिकाओं में हैं. इस मूवी का निर्देशन लव रंजन ने किया है. 'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद अब रणबीर कपूर फिल्म एनिमल में नजर आएंगे. 


यह भी पढ़ें-Netflix New Release: 'सर्कस' से लेकर 'वी हैव ए घोस्ट' तक... फौरन देखें नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते की ये टॉप-5 फिल्में