नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्यार के चर्चे इन दिनों हर तरफ है. ये कपल इन दिनों बुल्गारिया में अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहा है. साथ ही दोनों साथ में अच्छा टाइम भी बिता रहे हैं. इतना ही नहीं आलिया भट्ट के लिए रणबीर कपूर फोटोग्राफर भी बन गए हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद आलिया ने कहा है. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसे खुद रणबीर कपूर ने क्लिक किया है.

तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए आलिया ने लिखा- the view and her too.. ????photo credit - RK.




इस तस्वीर में आलिया भट्ट अपनी दोस्त अकांक्षा रंजन कपूर के साथ हैं. बाद में आलिया ने अपनी स्टोरी में उनकी तस्वीर पोस्ट की.



इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ-साथ  रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी समय से अपने रिलेशन को लकेर लाइमलाइट में हैं. दोनों की अक्सर स्टार पार्टी और डिनर के दौरान साथ में स्पॉट किए जाते हैं. इतना ही नहीं हाल ही में दोनों ने अपने रिलेशन के बारे में खुलकर बाते की हैं. हाल ही में रणबीर से जब आलिया के साथ रिलेशन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस रिश्ते को थोड़ा वक्त देने की जरुरत है.



बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी स्टारकास्ट इन दिनों बुल्गारिया में हैं. वहां का मौसम काफी खराब चल रहा है इसलिए कभी कभी शूटिंग रोकनी पड़ती है. 25 जुलाई को ही अमिताभ बच्चन ने बताया था कि वो तैयार होकर शूटिंग के लिए गए और फिर घंटो बाद बारिश की वजह से वापस भी आ गए.