2019: रणबीर और रणवीर में होगा दिलचस्प मुकाबला; नए पैतरों के साथ लौटेंगे Khans
'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' और 'ज़ीरो' के फ्लॉप होते ही ये कहा जाने लगा कि बॉलीवुड में खान्स का दौर अब खत्म हो रहा है. क्या वाकई ऐसा है? अगर ऐसा है तो फिर उनकी जगह कौन लेगा? इस नए साल में आखिर कौन से वो सितारे हैं जो दर्शकों पर राज करेंगें? पढे़ं और जानें
2018 में बॉलीवुड के तीनों खान्स की फिल्में औधे मुंह गिरीं. दर्शकों ने अपनी मंशा साफ जाहिर कर दी कि अगर उन्हें कुछ अलग और नया नहीं मिला तो वो सिनेमाघर जाने की जहमत नहीं उठाएंगे. वेब सीरिज और नेटफ्लिक्स जैसी स्ट्रीमिंग साइट्स भी उन्हें घर बैठे ही मनचाहे कंटेंट परोस रही हैं. ऐसे में पिछला साल बॉलीवुड के तीनों खान्स के लिए बहुत ही खराब रहा. 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' और 'ज़ीरो' के फ्लॉप होते ही ये कहा जाने लगा कि बॉलीवुड में खान्स का दौर अब खत्म हो रहा है. क्या वाकई ऐसा है? अगर ऐसा है तो फिर उनकी जगह कौन लेगा? इस नए साल में आखिर कौन से वो सितारे हैं जो दर्शकों पर राज करेंगें? ऐसे कई सारे सवाल जेहन में उभरते हैं.
तो सबसे पहले 2019 की फिल्मों पर नज़र डाल लेते हैं. 2018 में विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव पूरी तरह उभर कर सामने आए. इनकी एक्टिंग की तारीफ तो पहले से होती रही है लेकिन इस साल उन्होंने कम बजट और नए कॉन्सेप्ट वाली फिल्मों में काम किया. उनका ये एक्सपेरिमेंट दर्शकों को पसंद भी आया. इनकी फिल्मों ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की.
विक्की कौशन की पांच फिल्में रिलीज हुईं. 'लव पर स्कावयर फीट', 'राजी', 'लस्ट स्टोरीज', 'संजू' और 'मनमर्जियां'. इन पांचों ही फिल्मों में उन्होंने अलग-अलग तरह की भूमिकाओं से स्क्रीन प्रेजेंस बनाए रखा. आयुष्मान खुराना की ने क्राइम थ्रिलर 'अँधाधुन' में अंधा बनकर खूब रोमांचित किया तो वहीं 'बधाई हो' फिल्म ने खूब हंसाया. वहीं राजकुमार राव बी 'ओमर्टा' और 'स्त्री' की वजह से छाए रहे. लेकिन अब सवाल ये है कि क्या ये तीनों स्टार्स खान्स को रिप्लेस कर पाएंगे? क्या इंडस्ट्री में 25 सालों से ज्यादा समय से राज कर रहे तीन खान्स की स्टारडम तक पहुंचना इतना आसान है? इस सवाल पर बॉलीवुड के जाने माने समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज का कहना है, ''विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव ये तीनों उम्दा एक्टर हैं लेकिन इन्हें स्टार बनने में अभी थोड़ा समय लगेगा. खान्स जैसी स्टारडम के लिए इन्हें भी वैसी फिल्में लानी पड़ेंगी जो हिंदी की मसाला फिल्में कही जाती हैं.''
इस साल विक्की कौशल की फिल्म उरी रिलीज हो रही है. इस फिल्म से ये साफ हो जाएगा कि आखिर उनका करियर आगे बढेगा या फिर उन्हें अभी कुछ और फिल्मों के साथ खुद को साबित करने की जरुरत है.2019 में रणबीर और रणवीर के बीच असली मुकाबला
ये सवाल भी वाजिब है कि अगर ये तीनों नहीं तो कौन? वो कौन से स्टार्स हैं तो स्टारडम की राह पर हैं और अपनी स्थिति इस साल और भी मजबूत करने वाले हैं. तो इस साल असली मुकाबला रणबीर कपूर और रणवीर सिंह में होने वाला है. इन दोनों में से जो स्टार अपने बलबूते फिल्मों चला लेगा और बॉक्स ऑफिस पर परचम लहराएगा वही राज करेगा. 'संजू' में दमदार एक्टिंग के बाद रणबीर कपूर की इस साल 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज होने वाली है. वैसे तो 'संजू' से पहले रणबीर कपूर ने लगातार फ्लॉप फिल्में दीं. 'रॉय' (2015), 'बॉम्बे वेलवेट', 'बेशरम' और 'जग्गा जासूस' ये सभी बड़े बजट की फिल्में थीं जिन्होंने बहुत निराश किया. इसके बावजूद इंडस्ट्री में रणबीर कपूर की मांग कम नहीं हुई और उन्हें लगातार बड़ी फिल्में मिलती रहीं. 'संजू' के हिट होते ही रणबीर का करियर पटरी पर आ चुका है. 'ब्रह्मास्त्र' के बाद अगले साल उनके पास 'शमशेरा' है और इसके अलावा वो लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी में भी नज़र आएंगे. अगर इन फिल्मों से रणबीर कपूर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे तो इसमें कोई शक नहीं कि अगले सुपरस्टार वही हैं.
वहीं, बाहरी होते हुए भी रणवीर सिंह इस रेस में काफी आगे हैं. 2018 की शुरुआत 'पद्मावत' से हुई जिसमें खिलजी के किरदार को उन्होंने पर्दे पर ऐसा जीवंत किया कि हर तरफ उन्हें तारीफें मिली. विवादों की वजह से फिल्म ने कमाई भी कर ली. उनकी एक्टिंग की ही देन थी कि फिल्म 'पद्मावती' से ज्यादा खिलजी की लगी. आगाज ऐसा था तो अंजाम भी ऐसा ही होना था. साल के आखिर में उनकी फिल्म 'सिंबा' रिलीज हुई. रोहित शेट्टी की मसालेदार फिल्मों के आदी दर्शकों ने इस फिल्म को हाथों हाथ ले लिया. पहली बार पुलिस के किरदार में दिखे रणवीर सिंह ने रौबदार किरदार से हर किसी का दिल जीत रहे हैं. इस साल वैलेंटाइन के मौके पर 'गली ब्वॉयट में रणवीर रैपर बनकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं. 2010 में करियर की शुरुआत करने वाल रणवीर ने हर फिल्म में चुनौती लेते हैं और कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. इसके बाद रणवीर 1983 वर्ल्ड कप पर बन रही फिल्म '83' में वो कपिल की भूमिका में दिखेंगे. अगर इन फिल्मों में भी रणवीर का जलवा कायम रहता है तो बॉक्स ऑफिस पर मामला रणवीर वर्सेस रणबीर कपूर होगा.
रणबीर वर्सेस रणवीर पर अजय ब्रह्मात्मज कहते हैं, ''2018 में जो लोग उभर कर सामने आए हैं वही 2019 में चमकेंगे. सबसे मजेदार खेल रणबीर और रणवीर के बीच होने वाला है. ये मुकाबला बहुत ही रोचक होने वाला है जिस पर किसी की नज़र नहीं है. क्योंकि असल खेल यही है, वहीं पता चलेगा कि रणवीर सिंह और रणबीर कपूर दोनों में से कौन सा स्टार अपनी फिल्मों के बिजनेस से, कंटेट से और पॉपुलैरिटी से आगे आएगा. इन दोनों में जो आगे आएगा वो तीनों खानों की जगह ले सकता है. खान्स की तर्ज पर ही वरुण धवन, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर की तिकड़ी बॉलीवुड पर राज करेगी. इस साल ये तिकड़ी अपनी स्थिति ज्यादा मजबूत करेगी.''
खान्स की फिल्में फ्लॉप, स्टारडम बरकरार
तीनों खान्स की फिल्में भले ही नहीं दर्शकों को पसंद नहीं आ रही लेकिन उनके स्टारडम में कोई कमी नहीं आई है. शाहरुख खान की 'हैरी मेट सेजल' और जीरो दोनों फिल्में नहीं चलीं लेकिन इससे ना तो उनकी फैन फॉलोइंग कम हुई और ना ही एड मिलने बंद हुए. सालों से शाहरुख अपनी फिल्में खुद प्रोड्यूस करते हैं ऐसे में ये कहना अभी सही नहीं होगा कि उनके दिन लद गए. तीन खान्स में शाहरुख इकलौते हैं जो पिछले कई सालों से अपनी फिल्मों में एक्सपेरिमेंट करते रहे हैं. 'डियर ज़िंदगी', 'फैन' और 'ज़ीरों' जैसी फिल्मों ने भले ही अच्छी कमाई नहीं की लेकिन हर बार शाहरुख ने कुछ नया करने की कोशिश की. अभी शाहरुख के पास 'सारे जहां से अच्छा' और 'डॉन 3' (Hopefully) है. ये बिल्कुल संभव है कि वो फिर एक मसालेदार फिल्म लेकर आए और हर तरफ छा जाएं.
सलमान खान की रेस 3 की आलोचना भले हुई लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेजफुल रही. 2017 में 'ट्यूबलाइट' फ्लॉप रही लेकिन जब टाइगर बनकर वापस लौटे तो एक्शन पर खूब सीटियां बजीं. इस साल 'रेस 3' की आलोचना हुई लेकिन फिल्म ने कमाई कर ली. सलमान की इस साल 'किक 2' लेकर आ रहे हैं वहीं 'भारत' फिल्म में वो एक बार फिर देश के लिए लड़ते नज़र आएंगे. इससे भी कुछ ना हुआ तो 'दबंग 3' भी पाइप लाइन में है. ऐसे में ये कह देना जल्दबाजी होगी कि उनकी फिल्में अब नहीं चलेंगी.
आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहते हैं. पहली बार है जब फिल्म फ्लॉप होने पर किसी सुपरस्टार ने दर्शकों से माफी मांगी. आमिर ने हमेशा ही अलग ट्रेंड सेट किया है. 'गजनी', 'थ्री इडियट्स', 'धूम 3' और 'दंगल' जैसी फिल्में देने वाले आमिर जरुर ही अच्छा कंटेट पर मंथन कर रहे होंगे.
खान्स पर अजय ब्रह्मात्मज का कहना है, ''हड़बड़ी में निष्कर्ष निकाल रहे विश्लेषकों को अभी 2019 का इंतजार करना चाहिए. देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस की खनखनाहट नए सितारों की फिल्मों की रिलीज पर बढ़ती है या नहीं? दूसरे खानत्रयी का जलवा उनकी फिल्मों के कम कलेक्शन के बावजूद बरकरार है. ना तो उनके स्टारडम में कमी आई है और ना उनके एंडोर्समेंट कम हुए हैं. आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान जल्दी ही नए पैंतरों के साथ चमकते दिखाई पड़ेंगे. यकीन मानिये.''