नई दिल्ली: बॉलीवुड गलियारों में अभी से इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है कि रणवीर और रणबीर में से इस साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसके नाम होगा. इस बीच अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि वह प्रतियोगिता को सकारात्मक तौर पर लेते हैं.

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ पद्मावत ’ में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के किरदार से दर्शकों पर अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ने वाले रणवीर को फिल्म ‘ संजू ’ रिलीज होने से पहले तक इस साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार का अकेला हकदार समझा जा रहा था.

ये भी पढ़ें: 'संजू' के सिनेमैटोग्राफर रवि वर्मन ने की रणबीर की तारीफ, कहा- शानदार काम किया

पिछले कई सालों से बड़े पर्दे पर लगातार फ्लॉप रहे रणबीर कपूर को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ संजू ’ में उनके अभिनय के लिए काफी प्रशंसा मिल रही है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ संजू ’ अभिनेता संजय दत की बायोपिक है.

रणवीर से प्रतियोगिता के सवाल पर रणबीर ने कहा , ‘‘ मैंने ‘ पद्मावत ’ में रणवीर की अदाकारी देखी है और मैं उनकी अदाकारी से बेहद प्रभावित हुआ था. मुझे लगता है कि वह अद्भुत थे. अब मुझे रणवीर के ‘ प्रतिद्वंद्वी ’ के तौर पर देखा जा रहा है. यह शानदार है. यह केवल हमें कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है. ’’

ये भी पढ़ें: SANJU के लिए पिता से मिली तारीफ तो विकी कौशल ने शेयर किया ये खास मैसेज

उन्होंने कहा , ‘‘ वह मुझे प्रेरित एवं उत्साहित करते हैं. ऐसा भी समय होता है जब उनकी फिल्में मेरी फिल्मों से ज्यादा चलती हैं और उम्मीद है कि ऐसा भी समय आएगा जब मेरी फिल्में अच्छी कमाई करेंगी. यह दिलचस्प होगा. ’’

यहां देखें दोनों 'संजू' का ट्रेलर


यहां देखें 'पद्मावत' का ट्रेलर