Ranbir Kapoor On Pakistani Film Industry: ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmashtra) एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अक्सर अपने बयानों की वजह से लाइमलाइट में छाए रहते हैं. हाल ही में रणबीर ने जेद्दा में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Red Sea International Festival) में शिरकत की थी. इस दौरान एक्टर ने पाकिस्तानी सिनेमा में काम करने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह पड़ोसी देश के प्रोडक्शन हाउस के साथ भी कोलैबोरेट करने के लिए तैयार हैं


पाकिस्तानी फिल्ममेकर ने रणबीर से पूछा था ये सवाल
इवेंट के दौरान, ऑडियंस में मौजूद एक पाकिस्तानी फिल्म मेकर ने रणबीर कपूर से पूछा, “अब हमारे पास सऊदी अरब जैसा एक मंच है जहां हम संयुक्त रूप से फिल्में कर सकते हैं, मुझे आपको एक फिल्म के लिए साइन करना अच्छा लगेगा. क्या आप सऊदी अरब में अपनी टीम के साथ पाकिस्तानी फिल्म में काम करने के लिए इंटरेस्टेड होंगे?"






आर्टिस्टों के लिए नहीं है कोई बाउंड्री
इस सवाल के जवाब में ‘जग्गा जासूस’ स्टार ने कहा, "बेशक, सर. मुझे लगता है कि आर्टिस्टों के लिए, स्पेशली आर्ट्स के लिए कोई बाउंड्री नहीं है. ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ के लिए पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री को बहुत-बहुत बधाई. यह सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है." निश्चित रूप से, मुझे अच्छा लगेगा." रणबीर और पाकिस्तानी फिल्म मेकर की ये बातचीत रिकॉर्ड हो गई और फौरन सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई. बता दें कि पिछले 6 सालों से पाकिस्तानी फिल्में और आर्टिस्ट भारत में बैन हैं वहीं पाकिस्तान में भी भारतीय आर्टिस्ट और फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया गया है.


इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने अपने 15 सालों के करियर पर भी खुलकर बात की. उन्हें इस दौरान वैरायटी इंटरनेशल वैनगार्ड एक्टर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.


ये भी पढ़ें: Nora Fatehi ने जैकलीन फर्नांडिस पर मानहानि के केस के बाद शेयर की पहली पोस्ट, कही ये चौंकाने वाली बात