Ranbir on Rishi And Neetu Kapoor Fights: एक्टर रणबीर कपूर इंडस्ट्री के सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. पिछली बार रणबीर को एनिमल में देखा गया था और ये फिल्म ब्लॉकबस्ट हिट हुई. रणबीर कपूर ने हाल ही में अपने बचपन और पेरेंट्स को लेकर बातचीत की.
पेरेंट को लड़ता देख हो जाती थी ऐसी हाल
निखिल कामथ संग पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि बचपन में उन्होंने पेरेंट्स की लड़ाई देखी है. लड़ाई देखकर वो डर जाते थे.
रणबीर ने कहा, 'मैं सीढ़ियों पर बैठता था और उनकी लड़ाई सुनता था. ये मुझे बहुत डिस्टर्ब करता था. बचपन से ही मुझसे जो कोई भी ऊंची आवाज में बात करता है, वो मुझे डिस्टर्ब करता है. मेरे पेरेंट्स की बहुत लड़ाई होती थी. हम बंगले में रहते थे. मैंने अपना ज्यादातर बचपन सीढ़ियों पर बैठकर उनकी लड़ाई सुनते हुए बिताया है. मैं हमेशा डरा हुआ और टेंशन में रहता था. मैंने देखा कि मेरी मां उनके लिए बिना किसी स्वार्थ के चीजें करती थीं. उस तरह का प्यार कुछ ऐसा था जिसकी मैंने उस समय कल्पना भी नहीं की थी.'
पिता से डरते थे रणबीर कपूर
रणबीर ने ये भी कहा कि उनके और उनके पिता के बीच में हमेशा एक दूरी रही है. रणबीर ने कहा कि उनके पापा अच्छे इंसान थे और उन पर(रणबीर) कभी भी उन्होंने गुस्सा नहीं किया. हालांकि, ऋषि शॉर्ट टेंपर वाले इंसान थे और दोनों ने कभी एक-दूसरे से अपनी फीलिंग एक्सप्रेस नहीं की. रणबीर ने कहा कि वो अपने पापा से डरते थे और वो जो भी कहते थे उसे मान लेते थे.
बता दें कि रणबीर कपूर की शादी एक्ट्रेस आलिया भट्ट से हुई है. रणबीर और आलिया को एक बेटी राहा है. कपल बेटी राहा के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं. रविवार को रणबीर बेटी राहा को लेकर बिल्डिंग में घूमने निकले थे. इसकी फोटोज और वीडियो वायरल हैं.