Aankhen 2: रणबीर कपूर थे 'आंखें 2' के लिए पसंद, क्या Rishi Kapoor के कारण नहीं बन पाई फिल्म? सामने आया मेकर्स का ये बयान
Ranbir Kapoor For Aankhen 2: पहलाज निहलानी का इसकी स्टारकास्ट को लेकर कुछ ही कहना है. इस फिल्म के सीक्वल के लिए उनकी पसंद रणवीर सिंह नहीं बल्कि रणबीर कपूर थे.
Aankhen 2: रोहित शेट्टी ने हाल ही में बताया कि रणवीर सिंह 'आंखें 2' करने के इच्छुक हैं और मूल में गोविंदा की भूमिका में फिट होंगे. हालांकि फिल्म के निर्माता पहलाज निहलानी का इसकी स्टारकास्ट को लेकर कुछ ही कहना है. इस फिल्म के सीक्वल के लिए उनकी पसंद रणवीर सिंह नहीं बल्कि रणबीर कपूर थे.
ईटाइम्स से बात करते हुए पहलाज निहलानी ने कहा कि वह 'आंखें 2' का दूसरा भाग उसी दिन से बनाना चाहते थे, जब उन्होंने 2009 में रणबीर कपूर और इमरान खान को फिल्मफेयर अवार्ड्स की मेजबानी करते हुए देखा था. उन्होंने कहा, ''वे एक साथ बहुत अच्छे लग रहे थे. मैंने उनसे कहा खुद कि मुझे गोविंदा और चंकी पांडे के किरदार के लिए अभिनेता मिल गए हैं."
ऋषि कपूर ने कर दिया था मना
निहलानी ने कहा, "फिर ऋषि कपूर ने मुझसे कहा कि उनका बेटा डेविड धवन और अनीस बज्मी के साथ काम नहीं करेगा अगर मैं उन्हें निर्देशक के रूप में लेने का इरादा रखता हूं. मैं अनीस और डेविड के साथ अतीत में बहुत काम करता था और डेविड ने फिल्म का निर्देशन किया था." पहलाज ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ऋषि ने उनसे ऐसा क्यों कहा. "वैसे भी, मैंने उसके बाद इसे आगे नहीं बढ़ाया. लेकिन हां, कुछ समय बाद, रोहित शेट्टी ने मुझसे इसके लिए मुलाकात की और इसमें रणवीर और अर्जुन कपूर को कास्ट करने की इच्छा व्यक्त की. लेकिन वह इसे संगीता अहीर के साथ बनाना चाहते थे. निर्माता और मैंने उनसे कहा कि मुझे उनके साथ इसे बनाने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन मैं फिल्म के अपने अधिकार देने में सहज नहीं होऊंगा."
बनते-बनते रह गई 'आंखे 2'
पहलाज ने बताया,"तो फिर ऐसा नहीं हुआ. लेकिन 'आंखें 2' आज तक एक हॉट प्रॉपर्टी बनी हुई है. रोहित के बाद, साजिद नाडियाडवाला ने इस मामले में रुचि दिखाई थी. मैं उन्हें एक बार इसे बनाने का अधिकार दे रहा था, लेकिन वह हमेशा के लिए इसे विशेष रूप से चाहते थे. मैं उस पर भी सहमत था लेकिन किसी तरह यह फलीभूत नहीं हुआ."
पहलाज ने कहा कि कोविड के बाद से उनकी सेहत सही नहीं थी. उन्होंने कहा, "मैं पिछले 18 महीनों से बीमार था, लेकिन अब मैं बेहतर हो रहा हूं. यह अंततः फूड प्वाइजनिंग का मामला था जो COVID वैक्सीन के साथ मिलकर मुझे सूट नहीं कर रहा था." हालांकि उन्होंने कहा कि वो अभी भी रणवीर और अर्जुन के साथ 'आंखें 2' बनाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- Suniel Shetty ने की थी वुमन ट्रैफिकिंग में फंसी 128 महिलाओं की मदद, कहा- माफिया से लेना पड़ा था पंगा...