फिल्म Animal के लिए पहली पसंद नहीं थे रणबीर कपूर, मेकर्स ने पहले इस तेलुगू सुपरस्टार को किया था अप्रोच
Ranbir Kapoor's Animal First Choice: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को लेकर लोग अभी से एक्साइटेड हैं. हालांकि, फिल्म से जुड़ी एक बात जानकर आपको हैरानी होगी.
![फिल्म Animal के लिए पहली पसंद नहीं थे रणबीर कपूर, मेकर्स ने पहले इस तेलुगू सुपरस्टार को किया था अप्रोच ranbir kapoor wast not first choice for film animal makers wanted to cast mahesh babu फिल्म Animal के लिए पहली पसंद नहीं थे रणबीर कपूर, मेकर्स ने पहले इस तेलुगू सुपरस्टार को किया था अप्रोच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/b759e1be145b28fce877ba3f6901e7f6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranbir Kapoor Not First Choice For Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में यानी बीते अप्रैल के महीने में ही वह आलिया भट्ट के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. इसके बाद से वह अपने काम पर ही ध्यान दे रहे हैं. यूं तो रणबीर हमेशा से ही लोगों के फेवरेट रहे हैं और फिल्मों के लिए मेकर्स की डीमांड बने रहते हैं. हालांकि, ऐसा हर बार हो, यह कोई जरूरी नहीं.
जैसा कि सभी जानते हैं, रणबीर कपूर की पाइपलाइन में इस समय कई फिल्में हैं. इन्हीं में से एक फिल्म है एनिमल. इसकी रिलीज में तो फिल्हाल अभी काफी समय है, लेकिन फिल्म को लेकर बज़ अभी से बनना शुरू हो गया है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. हालांकि, इस फिल्म के लिए रणबीर मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. फिल्म 'एनिमल' (Animal) के मेकर्स ने रणबीर कपूर से पहले तेलुगू सुपरस्टार को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया था. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने रणबीर कपूर से पहले इस फिल्म के लिए महेश बाबू को अप्रोच किया था.
फिर क्यों नहीं बनी बात..
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा महेश बाबू के साथ काम करने के लिए हमेशा ही काफी एक्साइटेड रहते हैं. वहीं महेश बाबू को भी फिल्म की स्क्रिप्ट और उद्देश्य बेहद पसंद आए थे. मगर कुछ परेशानियों के चलते बात नहीं बनी और उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया. ऐसे में यह फिल्म रणबीर कपूर की झोली में आ गिरी.
बताते चलें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर और कबीर सिंह के मेकर संदीप रेड्डी वांगा एक साथ पहली बार काम करेंगे. खबरों की मानें तो संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में रणबीर कपूर को डार्क कैरेक्टर में देखा जाएगा. यह फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी. बात करें रणबीर की दूसरी फिल्मों की तो जल्द वह 'शमशेरा' (Shamshera) और 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. दोनों ही फिल्मों में उनका किरदार बेहद हटकर देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)