Dhoom 4: साल 2004 की फिल्म 'धूम' के अब तक तीन पार्ट्स रिलीज हो चुके हैं. हर पार्ट ने दर्शकों को एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज दिया. ऐसे में अब दर्शकों को फिल्म के अगली सीक्वल यानी 'धूम 4' का इंतजार है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'धूम 4' में रणबीर कपूर बतौर लीड एक्टर दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में 'धूम 4' को लेकर कुछ खास जानकारियां सामने आई हैं.
कहा जा रहा है कि 'धूम 4' में रणबीर कपूर का नया लुक नजर आएगा. फिल्म में दो एक्ट्रेसेस कास्ट की जाएंगी और विलेन का रोल कोई साउथ एक्टर निभाने वाला है. इंडिया टुडे के मुताबिक- 'धूम 4' के लिए कपूर को एक अलग लुक की जरूरत होगी और इसे शुरू करने से पहले वो अपने दो मौजूदा प्रोजेक्ट खत्म करेंगे.
साउथ एक्टर बनेगा विलेन, अप्रैल में शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक्शन से भरपूर फिल्म 'धूम 4' की शूटिंग अगले अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है. 'धूम 4' की प्रोडक्शन टीम फिलहाल फिल्म के लिए दो लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रही है. इसके अलावा फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर को भी ढूंढा जा रहा है. फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री से किसी एक्टर को कास्ट किया जा सकता है.
रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट (Ranbir Kapoor Workfront)
वर्कफ्रंट पर रणबीर कपूर आखिरी बार फिल्म एनिमल में दिखाई दिए थे. 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म में उनका कभी ना देखे जाने वाला खूंखार अवतार देखने को मिला था. अब एक्टर के पास संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' भी पाइपलाइन हैं. ये फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होनी है. वहीं नितेश तिवारी की 'रामायण' रणबीर कपूर के बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है. फिल्म दो पार्ट्स में बन रही है. पहला पार्ट साल 2026 में और 2027 में पर्दे पर आएगा.