नई दिल्ली: संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' लोगों को खूब भा रही है. आलम ये है कि फिल्म की रिलीज के 16 दिनों बाद भी इस फिल्म को लेकर लोगों में दिलचस्पी कम नहीं हुई है. फिल्म लगातार धमाकेदार कमाई कर रही है और साथ ही नए रिकॉर्ड भी बना रही है. फिल्म ने तीसरे वीकएंड में करीब 21 करोड़ रुपए की कमाई की. इसके साथ ही घरेलू अब तक कुल 316.64 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.


इस कमाई के साथ ही ये फिल्म बॉलीवुड की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. 'संजू' ने 'पद्मावत (302.15 करोड़) और 'सुल्तान' (300.45 करोड़) को पछाड़कर ये मुकाम हासिल किया है. टॉप फिल्मों की कमाई की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर आमिर खान की फिल्म  'दंगल' है. दूसरे नंबर पर 'पीके' फिल्म के साथ आमिर ही विराजमान हैं. तीसरे नंबर है सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है'. चौथे नंबर पर भी सलमान की 'बजरंगी भाईजान' है. पांचवे नंबर पर अब संजू फिल्म ने अपना कब्जा जमा लिया है.



ये हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट

  1. दंगल- 387.38 करोड़ रुपये

  2. पीके- 340.8 करोड़ रुपये

  3. टाइगर जिंदा है- 339.16 करोड़

  4. बजरंगी भाईजान- 320.15 करोड़ रुपये

  5. संजू: 316.64 करोड़ रुपये

  6. पद्मावत- 302.15 करोड़ रुपये

  7. सुल्तान- 300.45 करोड़ रुपये

  8. धूम 3- 284.27 करोड़ रुपये

  9. किक- 231.85 करोड़ रुपये

  10. चेन्नई एक्सप्रेस- 227.13 करोड़ रुपये


बता दें कि ये फिल्म 5300 स्क्रीन्स (इंडिया में 4000 और ओवरसीज में 1300) स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, जिम सर्भ, विक्की कौशल, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.