नई दिल्ली: रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड एक के बाद एक तोड़ती जा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन बीत चुके हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला लगातार जारी है. रणबीर कपूर की इस फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 16 दिन में ही 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.


इस नए रिकॉर्ड के साथ अब 'संजू' अब बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इतना ही नहीं बहुत जल्द वो इस रेस में दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' को भी पीछे छोड़ने वाली है.

ये भी पढ़ें: संजय दत्त की त्रिशाला ने हुई इमोशनल, कहा- कभी पेरेंट्स के साथ नहीं रही

All Time TOP FILMS

अगर अभी तक की टॉप फिल्मों की कमाई की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर आमिर खान का 'दंगल' जारी है. वहीं दूसरे नंबर पर 'पीके' आमिर ही विराजमान हैं. इसके बाद तीसरे नंबर है सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है'. तीसरे के साथ-साथ चौथे नंबर पर भी 'बजरंगी भाईजान' के साथ सलमान ही बैठे हैं. इसके बाद पांचवे नंबर पर है दीपिका की 'पद्मावत' और छठे स्थान पर हैं रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'संजू' के साथ . संजू को ये छठा स्थान सलमान की सुल्तान को पछाड़ने के बाद मिला है.

DANGAL- 387.37
PK - 340.80
Tiger Zinda Hai - 339.25
Bajrangi Bhaijaan - 321
PADMAAVAT - 302.15
SANJU - 300 (and still Counting)

ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘संजू’ के नए गाने में रणबीर कपूर और करिश्मा तन्ना की दिखी बोल्ड केमिस्ट्री

संजू ने सेट किए कमाई के ये बेंचमार्क-
₹ 50 cr: Day 2
₹ 100 cr: Day 3
₹ 150 cr: Day 5
₹ 200 cr: Day 7
₹ 250 cr: Day 10
₹ 300 cr: Day 16
बता दें कि ये फिल्म 5300 स्क्रीन्स (इंडिया में 4000 और ओवरसीज में 1300) स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, करिश्मा तन्ना, जिम सर्भ, विक्की कौशल, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.