Jug Jug Jeeyo Release : करण जौहर को बड़ी राहत, कोर्ट ने खारिज की 'जुग जुग जियो' पर रोक लगाने वाली अर्जी
Court Refuses To Stay Of Jug Jug Jeeyo : करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म जुग-जुग जियो (Jug Jug Jeeyo ) तय शिड्यूल के अनुसार 24 जून को ही रिलीज होगी.
Jug Jug Jeeyo Release : बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म जुग-जुग जियो (Jug Jug Jeeyo ) तय शिड्यूल के अनुसार 24 जून को ही रिलीज होगी. रांची की अदालत ने इसपर रोक लगाने की मांग वाली याचिका गुरुवार को खारिज कर दी है. फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगाते हुए रांची निवासी विशाल सिंह ने रांची सिविल अदालत स्थित कमर्शियल कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ता रांची निवासी विशाल सिंह पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं.
विशाल ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनकी कहानी 'बन्नी रानी' की चोरी कर फिल्म 'जुग जुग जियो' बनायी गई है. फिल्म का ट्रेलर 22 मई को जब रिलीज किया गया तो उन्हें पता चला कि यह तो उनकी ही कहानी है. विशाल सिंह ने ये कहानी उन्हें पहले भेजी था. प्रोड्यूसर ने इस कहानी को उन्हें वापस कर दिया था और चुपके से इसी पर फिल्म बना ली.
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर और सुबेर मिश्रा के साथ-साथ क्रिएटिव हेडसोमेन मिश्रा, को-प्रोड्यूसर वायकॉम 18एवं स्क्रीन राइटर एसोसिएशन को नोटिस जारी किया था. अदालत ने इसकी स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. इसपर करण जौहर ने कोर्ट में पिटीशन दायर कर आग्रह किया था कि फिल्म की स्क्रीनिंग की जाए लेकिन, विशाल सिंह को फिल्म ना दिखाई जाए.
View this post on Instagram
इसके बाद अदालत में 21 और 22 जून को फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद दोनों तरफ से बहस हुई. सुनवाई के वक्त करण जौहर की तरफ से सीनियर एडवोकेट चितरंजन सिन्हा और विशाल सिंह की तरफ से एडवोकेट कुमार वैभव ने दलीलें पेश कीं. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने शिकायत खारिज कर दी.
Bollywood Films 2022: इन बड़े बजट की फिल्मों पर टिका बॉलीवुड का भविष्य, बॉक्स ऑफिस की लगा सकती हैं नैय्या पार
ये भी पढ़ें- Jasmin-Aly: अली गोनी संग रिलेशनशिप पर बोलीं जैस्मिन भसीन - इसलिए प्यार मेरे करियर के आड़े नहीं आता
Shamshera से सामने आया Sanjay Dutt का हिला देने वाला लुक, लोगों पर कहर ढा रहा है ये निर्दयी दरोगा