मुम्बई : अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर व बॉयफ्रेंड कुणाल घूमर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म के लिए लिया गया कर्ज नहीं लौटाने के मामले में दोनों को 8 जुलाई के दिन रांची के सत्र न्यायालय में हाजिर होने का आदेश हाजिर किया है. उल्लेखनीय है कि इस मामले में दोनों को रांची की अदालत में 17 जुलाई को पेश होना था, मगर दी गई तारीख पर पेश नहीं होने के चलते अब कोर्ट ने नई तारीख पर हाजिर होने का आदेश दिया है.
उल्लेखनीय है कि ये पूरा मामला तीन करोड़ रुपये के दो चेक के बाउंस हो जाने से संबंधित है. अमीषा पटेल और कुणाल घूमर ने अपनी फिल्म 'देसी मैजिक' को कम्प्लीट करने के लिए जनवरी, 2018 में अजय कुमार सिंह नामक फाइनेंसर/निर्माता से 2.5 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था.
अमीषा और कुणाल ने अपनी कंपनी के साथ हुए एक कानूनी समझौते के तहत वादा किया था कि अगर छह महीने में फिल्म बनकर रिलीज नहीं हुई, तो उन्हें 2.5 करोड़ रुपये की मूल रकम के साथ 50 लाख रुपये का ब्याज यानि कुल तीन करोड़ रुपये लौटाए जाएंगे. ऐसे में कर्ज लौटाने के नाम पर जब सितंबर, 2018 को 2.5 करोड़ और 50 लाख रुपये के दो चेक अजय कुमार सिंह के नाम पर जारी किए गए, तो जमा कराए जाने पर दोनों चेक बाउंस हो गए.
अजय कुमार सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा, "अपने पैसे वापस पाने के लिए सितंबर, 2018 से लेकर मार्च, 2018 तक मेरे और अमीषा के बीच वॉट्सऐप के जरिए लगातार बातचीत होती रही, मगर कई बार आना-कानी करने के बाद मार्च महीने में उन्होंने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया और तब से हमारे बीच कोई संपर्क नहीं है. ऐसे में मैंने कोर्ट का सहारा लेना उचित समझा."
बतौर निर्माता अजय कुमार सिंह की पहली फिल्म 'द फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' जल्द रिलीज होने जा रही है, जिसमें जिम्मी शेरगिल और माही गिल मुख्य भूमिकाओं में हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज़ को बताया, "कर्ज के तौर पर दिए गए और ब्याज की रकम लौटाने से संबंधित मैसेज के आदान-प्रदान के दौरान अमीषा ने मुझे कई रसूखदार पॉलिटीशियन और कारोबारियों के नाम गिनाकर व उनकी तस्वीरें भेजकर मुझपर दबाव बनाने की कोशिश की. उन्होंने यहां तक कहा कि उन्हें कोर्ट-वोर्ट से डर नहीं लगता. वॉट्सऐप पर हुई ऐसी सारी चैट्स मैंने सेव कर रखी हैं."
इस मामले में अमीषा पटेल और कुणाल घूमर का पक्ष जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने दोनों से संपर्क करने की लगातार कोशिश की, मगर खबर लिखे जाने तक दोनों की तरफ से हमें कोई जवाब नहीं आया.
गौरतलब है कि अमीषा और कुणाल ने अपनी नई कंपनी के तहत अपनी पहली फिल्म 'देसी मैजिक' का निर्माण 2013 में शुरू किया था और फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में आ रही दिक्कतों का हवाला देकर दोनों ने अजय कुमार सिंह से 2.5 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. बता दें कि इस फिल्म में अमीषा पटेल खुद डबल रोल में हैं. उनके अलावा फिल्म में जाएद खान, साहिल श्रॉफ, रवि किशन और रणधीर कपूर अहम रोल में हैं.
सास बहू और साजिश: देखिए फुल एपिसोड । 29 June 2019