जब Randeep Hooda और ऐश्वर्या राय स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया था गर्दा, 15 करोड़ में बनी फिल्म की कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे
Sarabjit: रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ‘सरबजीत’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
Sarabjit Blockbuster Movie Collection: बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘सरबजीत’ ने 2016 में रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी इस फिल्म की कहानी, प्लॉट और इमोशनंस से ऑडियंस खुद को कनेक्ट कर पाई थी. इतन ही नहीं बल्कि ‘सरबजीत’ ने क्रिटिक्स को भी काफी इम्प्रेस किया था और उन्होंने इस फिल्म को मास्टरपीस बताया था.इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी.
15 करोड़ के बजट में बनी ‘सरबजीत’ ने तीन गुना ज्यादा कमाई की थी
इस फिल्म में सरबजीत सिंह का लीड रोल रणदीप हुडा ने प्ले किया था जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन ने दलबीर कौर सिंह की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का निर्देशन मैरी कॉम फेम निर्देशक ओमंग कुमार ने किया था. ये शानदार फिल्म 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने 43 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन कर हर किसी को चौंका दिया था.
‘सरबजीत’ रियल बेस्ड स्टोरी थी
‘सरबजीत’ पाकिस्तान में मौत की सज़ा पाए दिवंगत भारतीय कैदी की बायोपिक थी. फिल्म दलबीर कौर के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका एक ही उद्देश्य था कि वो अपने भाई को पाकिस्तान से मुक्त कराए. जहां अधिकारियों ने गलती से उसे भारतीय जासूस समझकर गिरफ्तार कर लिया था. फिल्म में लीड एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन दर्शकों के लिए चौंकाने वाला था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोल के लिए तैयार होने के लिए रणदीप हुडा ने 28 दिनों के अंदर 18 किलो वजन कम किया था. एक्टर का वजन कम करने में उनकी बहन डॉ अंजलि हुडा ने उनकी मदद की थी.
‘सरबजीत’ में रणदीप हुड्डा की एक्टिंग देख कांप गई थी लोगों की रूह
फिल्म में रणदीप हुडा के एक कैदी के संघर्ष को दिखाया था और उनकी एक्टिंग कमाल की थी. फिल्म को देखकर दर्शकों की रूह कांप गई थी और यही वजह फिल्म की सफलता का एक कारण भी बनी. फिल्म में भाई-बहन के प्यार को दिखाया गया है. इसमें उनके बचपन से लेकर मृत्यु तक के सफर को फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म का उद्देश्य बहन के उस अपार संघर्ष को दिखाना है जब वह अपने भाई की बेगुनाही साबित करने के लिए सत्ता के खिलाफ लड़ने का फैसला करती है. ‘सरबजीत’ फिल्म इस बात का एक परफेक्ट उदाहरण थी कि कई बार राष्ट्रों के बीच की दुश्मनी निर्दोष लोगों के जीवन को कैसे बर्बाद कर सकती है.
रणदीप हुड्डा वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणदीप हुडा की जल्द ही कईं फिल्में रिलीज होने वाली हैं. हाल ही में उनकी अपमकिंग फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर का टीजर रिलीज हुआ था जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला थी. इस फिल्म के इसी साल दिसंबर में रिलीज होने की उम्मीद है.