Watch: शादी के बाद पहला न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पत्नी संग वेकेशन पर निकले Randeep Hooda, एयरपोर्ट पर पति की यूं केयर करती दिखीं Lin Laishram
Randeep Hooda-Lin Laishram: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम शादी के बाद पहली बार नए साल का जश्न मनाने के लिए बाहर रवाना हुए हैं. कपल को आज एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
![Watch: शादी के बाद पहला न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पत्नी संग वेकेशन पर निकले Randeep Hooda, एयरपोर्ट पर पति की यूं केयर करती दिखीं Lin Laishram Randeep Hooda and his wife Lin Laishram Spotted at airport to jet off to celebrate first New Year after marriage Watch: शादी के बाद पहला न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पत्नी संग वेकेशन पर निकले Randeep Hooda, एयरपोर्ट पर पति की यूं केयर करती दिखीं Lin Laishram](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/30/9084db9fe02bcc458344cc9eae1d48c51703917821590209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Randeep Hooda-Lin Laishram Vacation: रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी नई नवेली दुल्हन लिन लेशराम रंग अपनी लाइफ का सबसे खूबसूरत फेज एंजॉय कर रहे हैं. इस कपल ने 29 नवंबर को मणिपुर में एक ट्रेडिशनल वेडिंग सेरेमनी में सात फेरे लिए थे. तब से रणदीप हुडा और लिन लैशराम बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फेवरेट कपल्स में से एक बन गए हैं.
फिलहाल ये कपल शादी के बाद एक साथ अपना पहला न्यू ईयर सेलिब्रेट करेगा और इसके लिए ये जोड़ी मुंबई से बाहर रवाना हुई है. न्यूली मैरिड कपल को आज सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
न्यू ईयर वेकेशन पर बाहर रवाना हुए रणदीप-लिन
बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स नए साल का जश्न मनाने के लिए देश से बाहर रवाना हो रहे हैं.वहीं न्यूली वेड कपल रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम भी शादी के बाद अपना पहला न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बाहर रवाना हुए. इस कपल को आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान लिन और रणदीप काफी कूल और स्टाइलिश लुक में दिखे.
लिन ने अपने डैशिंग लुक से बटोरी लाइमलाइट
स्पेशली लिन ने पेस्टल ग्रीन कलर की शर्ट के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप और व्हाइट पैंट में पूरी तरह से महफिल लूट ली थी. अपने एयरपोर्ट लुक को कंप्लीट करने के लिए लिन ने ब्राउन कलर टोट बैग कैरी किया था. वहीं सरबजीत एक्टर ने लाइट पेस्टल कलर की शर्ट और ऑलिव ग्रीन कलर की पैंट पहनी थी. उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस और ब्राउन कलर की कैप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.
View this post on Instagram
लिन ने पति रणदीप के लिए दिखाया केयरिंग नेचर
रणदीप और लिन का एयरपोर्ट लुक तो काफी डैशिंग था ही लेकिन जिस चीज़ ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो था लिन का उनके पति रणदीप के लिए केयरिंग नेचर. दरअसल इस दौरान लिन अपने हसबैंड के बालों को सही करते हुए नजर आईं. इस दौरान न्यूली वेड कपल ने पैप्स के लिए पोज भी दिए.
कौन हैं रणदीप की वाइफ लिन?
बता दे कि लिन एक एक्ट्रेस, मॉडल और बिजनेसवुमन हैं और उनका जन्म मणिपुर में हुआ. अपने करियर में लिन ने कई फैशन शो में रैंप वॉक कर मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने 2008 में मिस नॉर्थ ईस्ट कंप्टीशन में अपने स्टेट को रिप्रेजेंट किया था और फर्स्ट रनर-अप की पोजिशन हासिल की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)