एक्टर Randeep Hooda को बाल और दाढ़ी कटवाने के लिए क्यों मांगनी पड़ी थी स्वर्ण मंदिर में माफी, जानिए वजह
एक्टर रणदीप हुड्डा पिछले काफी दिनों से फिल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में दमदार विलेन का रोल निभाकर सुर्खियों में छाए हुए है.
हरियाणा के रहने वाले रणदीप हुड्डा में बहुत जल्द बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए खुद को स्थापित कर लिया है. हर फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफें होती है. फैन्स भी उन्हें हर अवतार में पसंद करते हैं फिर चाहे वो हीरो या विलेन. वहीं पिछले साल रणदीप नें फिल्म एक्सट्रेक्शन के जरिए हॉलीवुड में भी अपना डेब्यू किया था. फिल्म में उनके किरदार को काफी प्रशंसा भी मिली थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणदीप को ये करने के लिए अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में जाकर माफी मांगनी पड़ी थी.
रणदीप ने स्वर्ण मंदिर में जाकर मांगी माफी
दरअसल जब रणदीप को फिल्म एक्सट्रेक्शन ऑफर हुई थी तब वो बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित एक फिल्म के लिए खुद को तैयार कर रहे थे, इसके लिए उन्होंने अपनी दाढ़ी और बाल दोनों काफी बढ़ा लिए थे. और साथ ही रणदीप ने ये स्वर्ण मंदिर में जाकर ये कसम भी खाई थी कि, अब वो अपने सिर के बाल और दाढ़ी फिल्म को पूरी करने के बाद ही कटवाएंगे.
तीन साल तक बढ़ाए बाल और दाढ़ी
अपने एक इंटरव्यू के दौरान रणदीप ने बताया कि, इस फिल्म के लिए उन्होंने करीब तीन साल तक कोई भी काम नहीं किया और घर पर रहकर सिर के बाल और दाढ़ी बढ़ाई थी. फिर जब इसी बीच मुझे एक्सट्रेक्शन का ऑफर आया तो मैंने कई बार उसे ठुकराना चाहा, लेकिन हालातों को देखते हुए मैंने इस फिल्म के लिए हां बोल दी. लेकिन फिल्म से पहले मैं गुरुद्वारा गया और वहां जाकर माफी मांगी, अपने बाल कटवाए फिर इसकी शूटिंग शुरू की. तब मैं नहीं जानता था कि, फिल्म में इतना सारा एक्शन होगा.
बताते चलें कि रणदीप की बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित फिल्म का राजकुमार संतोषी बनाने जा रहे थे. इसके लिए रणदीप के लुक के पोस्टर और टीजर भी जारी किए गए थे. लेकिन पर फिर इसपर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी बनी.
ये भी पढ़ें-
मां से बालों की मालिश कराते कंगना ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखी ये बात