Randeep Hooda Apologizes: एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)की स्ट्रीमिंग शो 'कैट' आज रिलीज हो रही हैं. एक्टर ने शेयर किया कि उन्होंने सिख धर्म के धार्मिक ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब से माफी मांगी है, इसके पीछे कारण ये बताया है कि, अपनी फिल्म ''बैटल ऑफ सारागढ़ी'' (Battle of Saragarhi) के रिलीज होने से पहले अपने बाल और दाढ़ी नहीं काटने का वादा पूरा नहीं कर सके. फिलहाल, फिल्म अभी ठंडे बस्ते है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ''केसरी'' (Kesari) 1897 में ब्रिटिश राज और अफगान आदिवासियों के बीच तिराह कैम्पेनिंग से पहले की लड़ी गई कहानी पर आधारित बनाई गई थी. इसके साथ ही रणदीप ने उस फिल्म के लिए अपना आभार व्यक्त किया, जिसने उन्हें सिखों और सिख धर्म को करीब से समझने में मदद की हालांकि, एक्टर को ना चाहते हुए भी आगे बढ़ना पड़ा क्योंकि फिल्म अमल में नहीं आ रही थी.
रणदीप हुड्डा ने बताया कारण
एक्टर ने कहा कि, "मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इतने शानदार कलाकार मिले जिनके साथ काम करने का मौका मिला. मैं कुछ और तैयारी कर रहा था, तीन साल से मैंने ऐसा नहीं किया था,कोई भी दूसरा काम नहीं किया, मैंने दाढ़ी और बाल बढ़ा लिए और मैंने स्वर्ण मंदिर में वादा किया कि जब तक मैं फिल्म ''बैटल ऑफ सारागढ़ी पर बनी फिल्म'' पूरी नहीं कर लेता मैं अपना केश नहीं काटूंगा."
रणदीप ने कहा मुझे जीवन में आगे बढ़ना है
जिसके बाद एक्टर ने कहा , " मुझे जीवन में आगे बढ़ना है और इसके लिए मैंने इस फिल्म को मना करने की कोशिश की, लेकिन फिर मैं बहुत सोचा और इस समय को देखा,वह फिल्म कहीं नहीं जा रही थी. इसलिए मैं गुरुद्वारे गया और वहां माफी मांगी, फिर अपने बाल काट लिए, और मैं इस फिल्म पर गया, और मुझे नहीं पता था कि ये इतनी बड़ी एक्शन फिल्म होगी, जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो एक्शन का डिस्क्रिप्शन था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि ऐसा होगा."