एक्सप्लोरर
Advertisement
रणदीप हुड्डा ने लिया आलिया भट्ट का पक्ष तो कंगना की बहन रंगोली ने लगा दिया ये बड़ा आरोप
रणदीप हुड्डा ने हा ली में आलिया भट्ट की तारीफ की जिसे लेकर कंगना रनौत की बहन रंगोली ने उन पर निशाना साधा और हैरेमेंट का आरोप तक लगा दिया. हालांकि रणदीप हुड्डा की ओर से पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया.
कंगना रनौत कई मौकों पर आलिया भट्ट पर निशाना साधती नजर आ चुकी हैं लेकिन हर बार आलिया उनके आरोपों का जवाब बड़ी ही शालीनता से देती नजर आती हैं. अब आलिया भट्ट के इसी शालीन बर्ताव को लेकर उनके कोस्टार रहे और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रणदीप हुड्डा ने उनकी तारीफ की है.
रणदीप हुड्डा ने आलिया भट्ट को ट्वीट करते हुए कहा कि वो जो भी कर रही हैं वो बेहद अच्छा है. रणदीप ने ट्वीट किया, ''प्रिय आलिया, मैं बहुत खुश हूं कि तुम किसी भी ओकेजनल एक्टर की विचारधाराओं को खुद पर हावी नहीं होने दे रही हो. न ही इसका प्रभाव अपने काम पर पड़ने दे रही हो. तुम्हारे इस शालीन व्यवहार और खुद को अच्छा बनाए रखने के लिए शुभकामनाएं.'
रणदीप हुडा के इस ट्वीट पर कंगना का तो कोई जवाब नहीं आया लेकिन उनकी बहन रंगोली ने ट्विटर पर उन पर तीखा हमला बोला. रंगोली ने ट्वीट किया, 'आलिया बेबी को बचाने के लिए नेपोटिज्म गैंग की हिम्मत नहीं तो तुझको आगे किया. मैं जानती हूं तुमने फिल्म 'उंगली' के दौरान आपने कंगना को कितना हैरेस किया था.' उन्होंने आगे कहा कि आलिया भट्ट आज अपनी चमचागिरी को लेकर सक्सेसफुल है लेकिन भाई तू तो परमानेंट फेलियर है. हालांकि रंगोली के इन आरोपों पर अभी तक रणदीप हुड्डा की ओर से पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.Dearest @aliaa08 I’m so glad you are not letting the opinions of very occasional actors and chronic victims affect you and your work .. kudos to you for your continued efforts to outdo yourself ????
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) April 16, 2019
आलिया ने दिया था कंगना को ये जवाब दरअसल, कुछ वक्त पहले कंगना ने आलिया को लेकर कहा था, ''मैं तो इस बात से हैरान हूं कि गली बॉय की परफॉर्मेंस में हराने लायक क्या था.वही, मुंहफट लड़की जो बॉलीवुड में दिखाई जाती है, महिला सशक्तिकरण और अच्छी एक्टिंग के नाम पर. मुझे लगता है कि मीडिया स्टार किड्स को बहुत प्यार करते हैं. आप उन्हें पैंपर करना बंद कीजिए और ऐसी एवरेज परफॉर्मेंस की वाहवाही करना बंद करें नहीं तो इस स्टैंडर्ड कैसे बढ़ेंगे.'' इसके जवाब में आलिया ने बड़ी ही शालीनता से कहा ''मैं कंगना के काम की बहुत इज्जत करती हूं. साथ ही उनकी ओपिनियन की भी इज्जत करती हूं. अगर उन्हें ऐसा लगता है तो जरूर इसके पीछे कोई वजह होगी. मुझे याद है जब 'राजी' देखने के बाद उन्होंने मेरी जमकर तारीफ की थी. मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं. शायद मैं ज्यादा मेहनत करूंगी तो उन्हें एक बार फिर मेरा काम पसंद आ जाए.'' आलिया के इसी बयान की तारीफ करते हुए रणदीप हुड्डा ने उनकी तारीफ की थी जिसे लेकर रंगोली ने उन पर निशाना साधा.Alia baby ko bachane ko nepotism gang ki khud ki himmat nahin toh tujhko aage kiya, I know during film Ungli what u did, kitna harass kiya tune Kangana ko aur kitna bada chatukar hai tu Karan Johar ka....(contd) @RandeepHooda
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 16, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement