रणदीप हुड्डा ने आलिया भट्ट को ट्वीट करते हुए कहा कि वो जो भी कर रही हैं वो बेहद अच्छा है. रणदीप ने ट्वीट किया, ''प्रिय आलिया, मैं बहुत खुश हूं कि तुम किसी भी ओकेजनल एक्टर की विचारधाराओं को खुद पर हावी नहीं होने दे रही हो. न ही इसका प्रभाव अपने काम पर पड़ने दे रही हो. तुम्हारे इस शालीन व्यवहार और खुद को अच्छा बनाए रखने के लिए शुभकामनाएं.'
रणदीप हुडा के इस ट्वीट पर कंगना का तो कोई जवाब नहीं आया लेकिन उनकी बहन रंगोली ने ट्विटर पर उन पर तीखा हमला बोला. रंगोली ने ट्वीट किया, 'आलिया बेबी को बचाने के लिए नेपोटिज्म गैंग की हिम्मत नहीं तो तुझको आगे किया. मैं जानती हूं तुमने फिल्म 'उंगली' के दौरान आपने कंगना को कितना हैरेस किया था.' उन्होंने आगे कहा कि आलिया भट्ट आज अपनी चमचागिरी को लेकर सक्सेसफुल है लेकिन भाई तू तो परमानेंट फेलियर है. हालांकि रंगोली के इन आरोपों पर अभी तक रणदीप हुड्डा की ओर से पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
आलिया ने दिया था कंगना को ये जवाब
दरअसल, कुछ वक्त पहले कंगना ने आलिया को लेकर कहा था, ''मैं तो इस बात से हैरान हूं कि गली बॉय की परफॉर्मेंस में हराने लायक क्या था.वही, मुंहफट लड़की जो बॉलीवुड में दिखाई जाती है, महिला सशक्तिकरण और अच्छी एक्टिंग के नाम पर. मुझे लगता है कि मीडिया स्टार किड्स को बहुत प्यार करते हैं. आप उन्हें पैंपर करना बंद कीजिए और ऐसी एवरेज परफॉर्मेंस की वाहवाही करना बंद करें नहीं तो इस स्टैंडर्ड कैसे बढ़ेंगे.''
इसके जवाब में आलिया ने बड़ी ही शालीनता से कहा ''मैं कंगना के काम की बहुत इज्जत करती हूं. साथ ही उनकी ओपिनियन की भी इज्जत करती हूं. अगर उन्हें ऐसा लगता है तो जरूर इसके पीछे कोई वजह होगी. मुझे याद है जब 'राजी' देखने के बाद उन्होंने मेरी जमकर तारीफ की थी. मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं. शायद मैं ज्यादा मेहनत करूंगी तो उन्हें एक बार फिर मेरा काम पसंद आ जाए.''
आलिया के इसी बयान की तारीफ करते हुए रणदीप हुड्डा ने उनकी तारीफ की थी जिसे लेकर रंगोली ने उन पर निशाना साधा.