Randeep-Lin Wedding: शादी के बाद पहली बार हाथ थामे स्पॉट हुए न्यूली वेड कपल रणदीप-लिन, रेड सूट में खूबसूरत दिखीं नई नवेली दुल्हन तो ऑल व्हाइट लुक में हैंडसम लगे एक्टर
Randeep hooda Lin Laishram Wedding: रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग शादी कर ली है. दोनों ने बड़े ही सादे अंदाज में सात फेरे लिए. अब कपल शादी के बाद पहली बार स्पॉट हुआ है.
![Randeep-Lin Wedding: शादी के बाद पहली बार हाथ थामे स्पॉट हुए न्यूली वेड कपल रणदीप-लिन, रेड सूट में खूबसूरत दिखीं नई नवेली दुल्हन तो ऑल व्हाइट लुक में हैंडसम लगे एक्टर Randeep hooda Lin Laishram first appearance after marriage video went viral Randeep-Lin Wedding: शादी के बाद पहली बार हाथ थामे स्पॉट हुए न्यूली वेड कपल रणदीप-लिन, रेड सूट में खूबसूरत दिखीं नई नवेली दुल्हन तो ऑल व्हाइट लुक में हैंडसम लगे एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/01/b3bb7dff169a0e4b8f6812ca6880c4191701397414807646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Randeep hooda Lin Laishram First Appearance: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग 29 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं. ग्रैंड वेडिंग के बजाए एक्टर ने बेहद सिंपल और ट्रेडिशनल अंदाज में शादी की है. वहीं, अब न्यूली वेड कपल रणदीप और लिन पहली बार शादी के बाद स्पॉट हुआ है.
शादी के बाद पहली बार स्पॉट हुए रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम बीती रात शादी के बाद पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है. वीडियो में रणदीप की दुल्हनियां लिन रेड सूट में में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग बेग लिया हुआ था और बालों को ओपन कर रखा था. वहीं, रणदीप इस दौरान ऑल व्हाइट लुक में काफी हैडसम लग रहे थे. दोनों को हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया.
View this post on Instagram
वीडियो पर यूजर्स के भी जमकर कमेंट आ रहे हैं. यूजर्स भी बी-टाउन की इस नई जोड़ी को खूब पसंद कर रहा है. यजर्स कमेंट कर दोनों शादी की बधाई दे रहे हैं.
मणिपुर पारंपरिक अंदाज में रणदीप-लिन ने रचाई शादी
बता दें कि, रणदीप हुड्डा की वाइफ लिन मणिपुर की रहने वाली हैं. कपल ने मणिपुर जाकर वहां के रीति-रिवाजों से शादी की. शादी के बाद दोनों की पहली फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी. इस फोटो में दोनों पारंपरिक लिबास पहने नजर आए थे. एक्टर ने अपनी शादी में मैतई रस्में निभाईं. खबरें हैं कि, मणिपुर में शादी के बाद रणदीप हरियाणा लौटकर ग्रैंड रिसेप्शन देंगे. हालांकि कपल ने अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)