Randeep Hooda- Lin Laishram Wedding : बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने बीते दिन यानी 29 नवंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग शादी कर ली. इस कपल ने ग्रैंड वेडिंग छोड़ बेहद सिंपल और ट्रेडिशनल वेडिंग की है. दोनों की शादी मणिपुर के इम्फाल में मैतई रीति-रिवाजों से हुई है. कपल ने एक दूजे के होने के बाद अपनी शादी की पहली तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें न्यूली वेड कपल पारंपरिक दूल्हा-दुल्हन का लिबास पहने हुए बेहद खूबसूरत लगे रहे हैं.
रणदीप हुड्डा ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन से ही मैतई रस्मों के साथ शादी
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने मणिपुर के इम्फाल एक इंटीमेट वेडिंग फंक्शन में सात फेरे लिए. रणदीप और लिन की पूरी शादी का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दिलचस्प बात ये है कि कपल ने ग्रैंजड वेडिंग छोड़कर मैतई रस्में निभाते हुए पारंपरिक मणिपुरी शादी की है. एक्टर ने अपनी शादी की पहली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में कपल की जयमाला से लेकर तमाम रस्मों की झलक मिल रही है. एक तस्वीर में दुल्हन बनीं लिन किसी रस्म को निभाते हुए अपने दूल्हे रणदीप के आगे हाथ जोड़े खड़ी हुईं नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में लिन रणदीप को वरमाला पहनाने के लिए तैयार नजर आ रही हैं. एक और तस्वीर में रणदीप अपनी नई नवेली दुल्हन लिन का हाथ थामे हुए हैं और उनके हाथों पर फलों की एक बास्केट रखी नजर आ रही है.
मणिपुरी दूल्हा-दुल्हन बने थे रणदीप और लिन लैशराम
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम अपनी शादी में मणिपुरी दूल्हा-दुल्हन बने थे. रणबीर व्हाइट कलर का दूल्हे का आउफिट पहना था. आउटफिट दूल्हे के लिबास में एक्टर ने Kokyet पगड़ी, पुण्यात यानी कुर्ता, फीजोम यानी धोती और इन्नाफी यानी शॉल लिया हुआ था. रणदीप हुड्डा मणिपुरी दूल्हा बने बेहद शानदार लग रहे थे. वहीं दुल्हन बनीं लिन लैशराम भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने पोटलोई या पोलोई, मोटे कपड़े और बांस से बनी एक बेलनाकार स्कर्ट पहनी हुई थी. इसे साटन और मखमली मैटीरियल के साथ-साथ जेम्स और गिलिटर्स से एम्बेलिश्ड किया गया था. रणदीप और लिन का ये मणिपुरी दूल्हा-दुल्हन का लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मणिपुरी शादी के बाद रिस्पेशन होस्ट करेंगे न्यूली वेड रणदीप-लिन
वहीं मणिपुरी शादी के बाद अब रणदीप हुड्डा के हरियाणा लौटकर ग्रैंड रिस्पेशन देने की खबरें आ रही हैं. हालांकि कपल ने इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है. कपल ने बस सोशल मीडिया पर अपनी शादी का इंविटेशन ही शेयर किया था और बताया था कि वे 29 दिसंबर को शादी कर रहे हैं.
कौन हैं रणदीप की दुल्हनियां लिन लैशराम
रणदीप हुड्डा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग शादी की है. लिन के बारें में लोगों को ज्यादा नहीं बता है तो बता दें कि वे मॉडल, एक्टर और बिजनेस वुमन हैं.लिन लैशराम ने बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स के साथ काम किया है. लिन ने अ शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम' से अपने करियर की शुरुआत की थी.उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉम' में भी काम किया है. लिन 'रंगून' और 'उमरिका' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि बॉलीवुड में उन्हें पहचान नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें-
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply