Randeep Hooda On Politics: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच एक्टर को लेकर एक नई खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक्टर जल्द हरियाणा के रोहतक से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं अब इन खबरों पर रणदीप ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. 


क्या पॉलिटिक्स जॉइन करने जा रहे हैं रणदीप हुड्डा?
हाल ही में पीटीआई से बातचीत के दौरान रणदीप हुड्डा ने राजनीति में एंट्री को लेकर अपना पूरा प्लान बताया है. जब उनसे पूछा गया कि 'क्या वह पॉलिटिक्स जॉइन करना चाहते हैं?' तो इसपर एक्टर कहते हैं कि 'मुझे लोगों की सेवा करना या किसी की मदद करना पसंद है. लेकिन मेरे हिसाब से पॉलिटिक्स जॉइन करने का मेरे लिए ये सही समय नहीं है.


एक्टर ने बताई अपनी पूरी प्लानिंग
पॉलिटिक्स एक सीरियस करियर है. मैं फिलहाल अपनी फिल्मी करियर पर फोकस करना चाहता हूं. मैं अभी बतौर एक्टर ही काम करना चाहता हूं और इसके बाद मैं डायरेक्शन में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहूंगा.'


दमदार है फिल्म का ट्रेलर
वहीं उनकी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के बारे में बता करें तो इस मूवी में रणदीप सावरकर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन खुद रणदीप ने ही किया है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेलर में रणदीप हुड्डा की दमदार एक्टिंग ने एक बार फिर दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.



इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म में अंकिता लोखंडे भी नजर आएंगी, जो सावरकर की पत्नी यमुनाबाई की किरदार निभाएंगी. रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे स्टारर ये फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अब वो फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Kirti-Pulkit Wedding: पुलकित-कृति की शादी की पहली तस्वीरें आई सामने, पिंक लहंगे में दुल्हन लगीं खूबसूरत तो मंत्र लिखी शेरवानी में जंचे दूल्हे राजा