Randeep Hooda On Transformation: रणदीप हुडा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वीर सावरकर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म के लिए उनके ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी चर्चा है. पिछले दिनों ऐसी खबर आई थी कि फिल्म में अपने किरदार के मुताबिक ट्रांसफॉर्मेशन करने के लिए रणदीप हुडा ने 4 महीने तक सिर्फ खजूर और दूध ही अपनी डाइट में लिया और इस तरह उन्होंने अपने वजन 26 किलो तक कम कर लिया.


बता दें कि फिल्म वीर सावरकर से रणदीप हुडा डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहा हैं. फिल्म में रणदीप हुडा के कई सीन्स जेल के हैं. ऐसे में रणदीप हुडा ने अपनी बॉडी को अपने कैरेक्टर के हिसाब से ढाला है. लेकिन सिर्फ खजूर और दूध से गुजारा करने वाली खबरों को रणदीप ने सिरे से नकार दिया है.


बहन रखती है रणदीप की डाइट का ख्याल
ईटाइम्स से बात करते हुए रणदीप ने अपनी डाइट को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि एक खजूर और एक गिलास दूध के अलावा उन्होंने और भी बहुत कुछ खाया. उन्होंने कहा, 'मेरी बहन, अंजलि हुडा सांगवान, मेरी सभी फिल्मों में मेरे ट्रांसफॉर्मेशन में मेरे साथ रही हैं. वह इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि मेरा न्यूट्रीशन एक सर्टेन लेवल से नीचे न जाए, लेकिन फिर भी यह एक जर्नी मुश्किल रही है'.


बेहोश हो गए थे रणदीप
रणदीप हुडा ने आगे बताया कि कैसे उनके लिए अपना ट्रांसफॉर्मेशन करना मुश्किल था. उन्होंने बताया कि एक बार वे बेहोश भी हो गए थे. वो अपने घोड़े से गिर गए थे जिसकी वजह से उनके घुटना शायद हमेशा के लिए डैमेज हो गया था. एक्टर ने कहा कि उनका ये बताने की मकसद सिर्फ ये हैं कि कैसे उन्होंने अपने ट्रांफॉर्मेशन के दौरान खजूर और दूध के अलावा भी बहुत कुछ खाया.


रणदीप के साथ फिल्म में दिखेंगी अंकिता लोखांडे 
रणदीप ने आगे कहा कि वे बिना किसी सही गाइड के किसी को भी लंबे टाइम के लिए वजन कम करने की सलाह नहीं देंगे. क्योंकि भूख से मरना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. गौरतलब है कि वीर सावरकर के 140वें जन्मदिन मौके पर फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का टीजर रिलीज किया गया था. फिल्म इसी साल रिलीज की जाएगी जिसमें रणदीप हुडा के साथ अंकिता लोखांडे भी नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें: Adipurush BO Collection Day 11: बॉक्स ऑफिस पर 'आदिपुरुष' का हो गया पैकअप, 11वें दिन का कलेक्शन रहा सबसे कम