नई दिल्ली: केरल इन दिनों अपने बहुत बुरे दौर का सामना कर रहा है. बाढ़ के कारण हुई तबाही ने वहां के लोगों का रोटी, कपड़ा और मकान तक छीन लिया है. ऐसे में नेता अभिनेता से लेकर देश का हर नागरिक वहां से लोगों के साथ इस मुश्किल की घड़ी में हाथ थामे हुए है. अभी तक बॉलीवुड के कई सितारों ने वहां के लोगों की राहत के लिए हर मुमकिन मदद के हाथ बढ़ाया है. इस कड़ी में अभिनेता रणदीप हुड्डा और सनी लियोनी का नाम भी जुड़ गया है.


Kerala Flood: अमिताभ बच्चन ने 51 लाख रुपए के साथ डोनेट किए अपने जूते जैकेट और कपड़े


रणदीप हुड्डा ने 20 अगस्त को अपना 41 वां जन्मदिन केरल के बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच मनाया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए लंगर का आयोजन किया. बता दें कि रणदीप खालसा एड ग्रुप की तरफ से केरल में लोगों की मदद के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने वहां लोगों के खुद खाना खिलाया साथ ही पीड़ित लोगों को शेल्टर होम भी पहुंचाया. रणदीप की इस दौरान काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.





आपको बता दें कि खालासा एड ग्रुप इससे पहले पेरिस अटैक के दौरान भी वहां रहकर लोगों की मदद कर चुका है. इसके अलावा वह सीरिया के युद्ध ग्रस्त इलाकों में रहकर लोगों की मदद कर चुका है. रणदीप की ये तस्वीरें देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी काफी तारीफें कर रहे हैं.


Kerala Flood: शाहरुख, जैकलीन और रजनीकांत से लेकर ‘बाहुबली’ प्रभास तक, इन सितारों ने डोनेट की है इतनी रकम





रणदीप के साथ-साथ अभिनेत्री सनी लियोनी और उनके पति डेनियल ने भी केरल को लोगों की मदद के लिए वहां करीब 1200 किलों अनाज वहां भिजवाया है. सनी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए बताया है कि वो वहां के लोगों के लिए चावल और दाल भिजवा रही हैं. वो चाहती है कि इससे भी ज्यादा वहां के लोगों की मदद कर सकें.





इसे साथ ही फिल्म मेकर सुभाष घई ने भी वहां के लोगों के लिए काफी सारी खाने की चीजें पैक करके भिजवाई हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने 51 लाख रुपए की आर्थिक मदद का योगदान किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने जरुरी सामान भी केरल को लोगों को दिए हैं. महानायक अमिताभ बच्चन चैरिटी के काम के लिए जाने जाते हैं.





बताया जा रहा है कि उन्होंने न सिर्फ 51 लाख रुपए का योगदान किया है बल्कि 6 पेटियां भरकर अपने कपड़े भी केरल के लोगों के लिए भिजवाए हैं. इनमें 80 जैकेट, 25 पैन्ट्स 20 शर्ट और कुछ स्कार्फ वहां के लोगों को इस आपदा से बचाने के लिए भिजवाए हैं. इसके साथ ही बिग बी ने करीब 40 जोड़ी जूते भी केरल के लोगों की मदद के लिए भिजवाए हैं.