Randeep Hooda In Delhi: भारत-जापान के राजनयिक रिश्तों के 70 सालों का जश्न, कार्यक्रम में शामिल हुए एक्टर रणदीप हुड्डा
Randeep Hooda: भारत और जापान के बीच राजनयिक रिश्तों की शुरुआत को 70 साल पूरे होने जा रहे हैं. इस मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में एक्टर रणदीप हुड्डा शिरकत करने वाले हैं.
Randeep Hooda: दिसंबर को भारत और जापान के बीच राजनयिक रिश्तों की शुरुआत को 70 साल का वक्त पूरा होने जा रहा है. इस मौके पर दिल्ली (Delhi) में सालगिरह पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मशहूर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hudda) मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम में फिल्म निर्माता और ब्रांडिंग विशेषज्ञ राहुल मित्रा ने भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर शिरकत की. जबकि, भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे समारोह की अध्यक्षता करते हुए दिखाई दिए.
रणदीप हुड्डा दिखाएंगे होर्स राइडिंग के स्किल
दोनों देशों के रिश्तों की शुरुआत की वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में जापान की पारंपरिक मार्शल आर्ट का प्रदर्शन देखने को मिला. यहां एक याबुसमे की घुड़सवारी का प्रदर्शन और भारत में व्यापक रूप से खेले जाने वाले प्राचीन मूल के अश्वारोही खेल टेंट पेगिंग भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड स्टार और घुड़सवार रणदीप हुड्डा रहें, जिन्होंने इस अवसर पर मुख्य भाषण देने के अलावा होर्स राइडिंग के स्किल भी सिखाई.
View this post on Instagram
दोनों देशों के गहरे रिश्तों का जश्न
जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दो दिन के लिए इस साल की शुरुआत में 19 मार्च को भारत का दौरा किया था और दोनों देशों के बीच रणनीतिक, आर्थिक और आमलोगों के बीच बेहतर संपर्क संबंधों को हर क्षेत्र में गहरा होते देखने पर खुशी जताई थी.