रणदीप हुड्डा ने इस वजह से खुद को कर लिया था कोठरी में बंद, वीर सावरकर की डेथ एनिवर्सरी पर एक्टर ने किया खुलासा
Randeep Hooda Pays Tribute To Veer Savarkar: रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इसके साथ ही एक्टर ने उनकी बायोपिक के लिए उनकी जिंदगी को करीब से समझने की बात भी की है.

Randeep Hooda Pays Tribute To Veer Savarkar: रणदीप हुड्डा अपनी आने वाली फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाते दिखाई देंगे. आज वीर सावरकार की डेथ एनिवर्सरी है और इस मौके पर रणदीप ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इसके साथ ही एक्टर ने सावरकर की बायोपिक के लिए उनकी जिंदगी को करीब से एक्सपीरियंस करने की अपनी कोशिशों पर बात की है.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर को नमन किया. इस दौरान रणदीप पोस्ट में बताया कि वीर सावरकर की बायोपिक के लिए उन्होंने खुद को एक कोठरी में कैद कर लिया था. उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'आज भारत माता के सबसे महान सपूतों में से एक की डेथ एनिवर्सरी है. नेता, निडर स्वतंत्रता सेनानी, लेखक, फिलॉस्फर और दूरदर्शी सावतंत्र्य वीर सावरकर.'
View this post on Instagram
'मैंने खुद को इस कोठरी के अंदर बंद...'
रणदीप हुड्डा ने आगे लिखा- 'एक ऐसा शख्स जिसकी प्रचंड बुद्धि और प्रचंड साहस ने अंग्रेजों को इतना डरा दिया कि उन्होंने उसे दो जन्मों (50 वर्ष) के लिए कालापानी की इस 7 बाई 11 फुट की जेल में बंद कर दिया. उनकी बायोपिक की रेकी के दौरान मैंने खुद को इस कोठरी के अंदर बंद करने की कोशिश की ताकि महसूस कर सकूं कि उन पर क्या गुजरी होगी. मैं 20 मिनट भी बंद नहीं रह सका जहां उन्हें 11 साल तक एकांत कारावास में बंद रखा गया था.'
वीर सावरकर लेकर कही ये बात
वीर सावरकर के बारे में लिखते हुए रणदीप हुड्डा आगे कहते हैं, 'मैंने वीर सावरकर के धैर्य को इमैजिन किया, जिन्होंने कारावास के जुल्म और गैर-इंसानी हालात को बर्दाश्त किया और फिर भी सशस्त्र क्रांति लेकर आए और प्रेरणा देने में कामयाब रहे. उनकी मजबूती और योगदान को कंपेयर नहीं किया जा सकता है इसलिए दशकों से भारत विरोधी ताकतें आज भी उन्हें बदनाम करती रहती हैं, नमन.'
22 मार्च को रिलीज होगी 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर'
बता दें कि वीर सावरकर की बायोपिक 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' इसी साल 22 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म दो भाषाओं हिंदी और मराठी में रिलीज होगी जिसमें रणदीप हुड्डा के अलावा अंकिता लोखांडे और अमित सियाल भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

