'मैं खुद को कमरे में बंद कर लेता था...' अक्षय कुमार की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे रणदीप हुड्डा ? एक्टर ने किया शॉकिंग खुलासा
Randeep Hooda Depression: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने खुद को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है, उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. वह खुद के कमरे में बंद कर लिया करते थे.

Randeep Hooda Depression: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा एक बार फिर खबरों में आ गए हैं. एक्टर ने हाल ही में खुद को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. वहीं अपने इस डिप्रेशन का कारण उन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को बताया है.
अक्षय कुमार की वजह से जब डिप्रेशन में चले थे रणदी हुड्डा
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है. रणदीप ने बताया कि साल 2016 में राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' की घोषणा की गई थी. इस फिल्म में रणदीप लीड रोल प्ले कर रहे थे. इसी बीच साल 2018 में अक्षय कुमार की 'केसरी' की अनाउंसमेंट हुई और फिल्म भी उसी साल रिलीज हो गई. वहीं दोनों की कहानी एक ही मुद्दे पर आधारित थी. लेकिन 'केसरी' के असफल होने की वजह से रणदीप की फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं किया गया. इस वजह से वह बेहद डिप्रेशन में थे.
View this post on Instagram
जब 3 साल की मेहनत हुई थी बर्बाद
एक्टर ने बताया कि 'फिल्म को बनने में 3 साल लग गए थे. मैं इस प्रोजेक्ट के लिए जी जान से मेहनत कर रहा था. फिल्म में ईशर सिंह का किरदार निभाने के लिए मैंने इन तीन सालों में अपने बाल और दाढ़ी बढ़ाए थे. इस दौरान मैंने कई सारी फिल्मों के ऑफर्स को ठुकरा दिया. वहीं जब फिल्म रिलीज नहीं हुई तो मैं डिप्रेशन में चला गया. ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने मुझे बहुत बड़ा धोका दे दिया हो.'
खुद को कमरे में बंद कर लेते थे एक्टर
फिल्म के रिलीज ना होने की वजह से रणदीव हुड्डा काफी ज्यादा प्रभावित हो गए थे. उन्होंने बताया कि वह अपना कमरा बंद कर लेते थे क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं कोई उनकी दाढी ना काट दे. एक्टर ने आगे कहा कि 'मेरे माता पिता मुझे अकेला नहीं छोड़ते थे. मैं इस चीज से बहुत ज्यादा प्रभावित होने लगा. फिर मैंने फैसला किया कि अब मैं खुद के साथ दोबारा ऐसा कभी नहीं होने दूंगा.' रणदीप हुड्डा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर बहुत जल्द ‘वीर सावरकर’ में नजर आने वाले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

