लॉकडाउन के बीच खुला ठेका तो रणदीप हुड्डा ने शेयर की मज़ेदार तस्वीर, लिखा- शराब की दुकान से लौटते हुए..
सरकारी आदेश के बाद से ही कई जगहों से सोशल डिस्टेंसिंग को तार तार करते लोगों की तस्वीरें सामने आईं. शराब लेने की चाहत में लोगों के मन से कोरोना का खौफ निकल गया.
नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन का ये तीसरा दौर चल रहा है. कोरोना वायरस के मद्देनज़र लागू किए गए लॉकडाउन को अब 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. हालांकि इस बार सरकार ने देश के सभी ज़िलों को तीन ज़ोन (रेड, ऑरेंज और ग्रीन) में बांट दिया है. इसी के आधार पर लोगों को कुछ रियायतें भी दी गई हैं, लेकिन खास बात ये है कि सरकार ने सभी ज़ोन में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है.
सरकारी आदेश के बाद से ही कई जगहों से सोशल डिस्टेंसिंग को तार तार करते लोगों की तस्वीरें सामने आईं. शराब लेने की चाहत में लोगों के मन से कोरोना का खौफ निकल गया. कई जगहों पर तो एक से दो किलोमीटर तक की लंबी कतारें देखी गईं. कुछ ठेकों पर नौबत यहां तक आ गई कि पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और शराब की बोतलें खरीदने की खातिर घंटो से खड़े लोग डंडे खाते नज़र आए.
इन्हीं नज़ारों को देखते हुए बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो घायल अवस्था में नज़र आ रहे हैं. ये तस्वीर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई उनकी हालिया फिल्म 'एक्स्ट्रैक्शन' के एक सीन की है. इसके साथ रणदीप ने लिखा, "इस तरह शराब की दुकान से वापस आते हुए." उन्होंने लोगों से कहा कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें.
आपको बता दें कि पहले दिन शराब की दुकानों पर भारी भीड़ जुटने के बाद दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभूतपूर्व फैसला लेते हुए शराब की एमआरपी पर 70 फीसदी टैक्स लगाने का एलान कर दिया. दिल्ली सरकार ने इस टैक्स को 'स्पेशल कोरोना फीस' का नाम दिया.
Saas Bahu Aur Saazish का फुलएपिसोड | 5 मई 2020