Randeep Hooda on Oppenheimer: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को लेकर चर्चा में है. फिल्म में रणदीप हुड्डा के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर लोगों ने उनकी खूब तारीफ की है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने इसे जीरो प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था. लेकिन अब रणदीप हुड्डा ने हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' को प्रोपेगेंडा फिल्म बताया है.
रणदीप का बयान
बीयरबाइसेब्स पॉडकास्ट चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने हिरोशिमा नागासाकी बॉम्बिंग और वियतनाम में अमेरिका के इंवॉल्वमेंट और एक्सप्लॉइटेशन को लेकर सवाल उठाए. अपने इंटरव्यू में एक्टर ने कहा- ओपनहाइमर फिल्म अमेरिका ने बनाई, ये फिल्म उस व्यक्ति की कहानी है जिसे फादर ऑफ न्यूक्लियर बॉम्ब भी कहा जाता है. लेकिन क्या किसी को याद नहीं जापान की वो दर्दनाक रात जब हिरोशिमा नागासाकी में बम विस्फोट किया गया था.
एक्टर ने कहा- अमेरिका का मानना है कि वो सबसे अच्छा देश है. उनकी आर्मी सबसे मजबूत है. उनके हिसाब से जर्मन और जापानी लोग बुरे है. ऐसा ही कुछ हिस्ट्री में भी लिखा है. क्योंकि उन्होंने अपने देश के हीरोज पर फिल्में बनाई हैं. उनके बारे में लोगों को उनकी अच्छाई बताई है. लेकिन हम अक्सर अपने देश के हीरोज पर ही सवाल उठाते दिखते है. रणदीप हुड्डा का मनना है कि ओपनहाइमर फिल्म एक तरीके से फिल्टर्ड फिल्म है. जिसमें फिल्म की स्क्रुटनी की गई है. इस फिल्म में सिक्के के दोनों पहलुओं को नहीं बल्कि सिर्फ एक पहलू को दिखाया गया है. उनके हिसाब से किसी कि सिर्फ अच्छाई दिखाना आसान है.
स्वातंत्र्य वीर सावरकर को बताया नॉन प्रोपेगेंडा फिल्म
ऐसी फिल्मों पर बात करते हुए रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर के प्रमोशन के वक्त एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था- 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर देश के हीरो विनायक दामोदर सावरकर पर भारत में बनी मेरी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म है. ये फिल्म पूरी तरह से बैलेंस्ड फिल्म है. इसमें सावरकर की अच्छाई के साथ साथ उनके लिए गए फैसलों की वजहों को भी बताया गया है.'
बता दें कि साल 2023 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई ओपनहाइमर फिल्म का डंका पूरी दुनिया मे बजा. इस फिल्म ने अपनी स्टोरी से लेकर अपनी कमाई दोनों से ही बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोल दिया. फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो इसके साढ़े सात हजार करोड़ की कमाई की थी.
ये फिल्म ओपेनहाइमर की कहानी है जिन्होंने दुनिया का पहला परमाणु बम बनाया था. ओपनहाइमर को 7 कैटेगोरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिले हैं. इसमे बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड भी शामिल है. इस फिल्म में ऑस्कर की 13 कैटेगोरी में नॉमिनेट किया गया था. जिनमें से इस फिल्म ने 7 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.