फिल्म 'किक', 'सुल्तान' और 'सरबजीत' में इंटेंस रोल करने वाले एक्टर रणदीप हुडा अब एक अलग ही किरदार में दिखाई देने वाले हैं. काफी गंभीर किरदार करने के बाद रणदीप अब लव गुरु बन गए हैं. वो भी अभिनेता कार्तिक आर्यन के लिए. जिनके स्टाइल और लुक्स को देख सारा अली खान भी काफी इंप्रेस हैं.
अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता कार्तिक आर्यन अब रणदीप हुडा की मदद लेते दिखाई देने वाले हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर इम्तियाज अली की जो कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के साथ फिल्म 'लव आज कल 2' लेकर आ रहे हैं. इसी फिल्म में रणदीप हुडा कार्तिक के लिए लव गुरू की भूमिका निभाते दिखाई देने वाले हैं.
पहले ये खबर आ रही थी कि रणदीप इस फिल्म में सारा अली खान के पापा बने हुए हैं लेकिन रणदीप ने इन सारी बातो से इंकार करते हए इन बात पर मुहर लगा दी हैं वो इस फिल्म में कार्तिक को प्यार के गुर सिखाएंगे उनके सलाहकार बनकर.
बहुत ही जल्द रणदीप फिल्म 'लव आज कल 2' की शूटिंग के लिए उदयपुर जाएंगे जहा पर उनका एक हफ्ते का शूट चलेगा और उसके बाद रणदीप राजस्थान के रथंबोर जाएंगे जहा वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करेंगे. आपको बता दे कि रणदीप को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का काफी शौक हैं जिसके जरिये जो राशि जमा होती हैं उसे इकट्ठा कर, अच्छे सामाजिक कार्य हो सके.