Randeep Hooda Transformations: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की मच अवेटेड फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' आज 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के साथ एक्टर ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है. फिल्म में उन्होंने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाई है. वहीं इस किरदार में खुद को ढालने के लिए रणदीप ने 26 किलो वजन घटाया था. हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख सभी हैरान हैं.
इन किरदारों के लिए रणदीप दिखा चुके हैं ट्रांसफॉर्मेशन
हांलाकि, ये पहली बार नहीं है जब रणदीप हुड्डा ने किसी रोल के लिए इतनी मेहनत की हो. इससे पहले भी वे अपने किरदारों के लिए जी तोड़ मेहनत कर चुके हैं. वे किरदारों में इतने ज्यादा रम जाते हैं कि इसका असर उनकी निजी जिंदगी पर भी पड़ने लगता है.
'सरबजीत' के लिए रणदीप का जुनून
साल 2016 में आई फिल्म सरबजीत में रणदीप हुड्डा की एक्टिंग देख लोगों के रूह कांप गए थे. फिल्म मे एक्टर ने सरबजीत का किरदार निभाया था जो 22 साल तक पाकिस्तान के जेल में बंद थे. वहीं आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक्टर ने इस रोल के लिए 28 दिनों में 18 किलो वजन घटा लिया था. उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल था.
बता दें कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई की थी. क्रिटिक्स ने भी ‘सरबजीत’ को मास्टरपीस बताया था. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के काम को भी खूब सराहा गया था, जहां उन्होंने दलबीर कौर सिंह की भूमिका निभाई थी.
'बैटल ऑफ सारागढ़ी'
इसके अलावा रणदीप ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' के लिए अपना लुक पूरी तरह से बदल दिया था. हांलाकि, ये फिल्म कभी पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई. फिल्म में सिख किरदार निभाने के लिए एक्टर ने दाढ़ी और मूंछ बढ़ाना शुरू कर दिया था. उन्होंने कसम खाई थी कि जब तक फिल्म रिलीज नहीं हो जाती वे इसे नहीं कटवाएंगे. वहीं जब फिल्म रिलीज नहीं हो पाई तो एक्टर सदमे में चले गए थे. कहा जाता है कि एक्टर ने कई दिनों तक खुद में एक कमरे में बंद कर लिया था.
ये भी पढ़ें: Imtiaz Ali Movies: इम्तियाज अली ने करीना और दीपिका को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया किसकी एक्टिंग में है ज्यादा दम