Swatantrya Veer Savarkar Randeep Hooda Interview: बॉलीवुड के एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी अपकमिंग डायरेक्शन डेब्यू फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये फिल्म 22 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. सोशल मीडिया फिल्म की रिलीज से पहले रणदीप हुड्डा का ट्रॉस्फॉर्मेशन लुक देखने के बाद फैंस वैसे ही फिल्म को लेकर सुपर एक्साइटेड थे. अब रिलीज से जस्ट एक दिन पहले रणदीप हुड्डा ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में फिल्म को लेकर चौंकाने वाले खुलासे करके फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ा दिया है. इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि इस फिल्म में क्या कुछ खास होने वाला है.
रणदीप हुड्डा ने बताया कैसी है फिल्म
एबीपी न्यूज ने फिल्म को लेकर जब एक्टर से पूछा- 'क्या ये फिल्म 'वीर सावरकर' को लेकर बायस्ड होने वाली है. क्योंकि एक पक्ष के लिए वो 'वीर' जरूर थे. लेकिन सोसाइटी का दूसरा सेक्शन उन्हें 'विलेन' मानता है. क्या इस फिल्म में उनके दोनों साइड्स को दिखाया गया है'. इस सवाल का जवाब देते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा- 'ये फिल्म पूरी तरह से बैलेंस्ड है. इस फिल्म को मैंने फैक्ट टू फैक्ट डीटेल्स के साथ स्टडी किया है. फिल्म मे मैंने सिर्फ सावरकर जी का व्यक्तित्व नहीं बताया है बल्कि उनके ऐसे होने के पीछे के परिस्थितियों को भी बाताया है'. एक्टर ने कहा - 'ये फिल्म एक एंटी प्रोपगैंडा फिल्म है. इस फिल्म को इलेक्शन पर रिलीज करने की वजह सिर्फ ये है कि लोग वीर सावरकर के बारे में जानने की और कोशिश करें'.
'प्रोपगैंडा फिल्म नहीं है'
फिल्म को लेकर एक्टर से दूसरा सवाल किय गया- क्या ये फिल्म प्रोपगैंडा फिल्म है, या फिर बॉलीवुड में चल रही पॉलिटिकल फिल्मों की लहर का पार्ट है जैसे की अटल, ऑर्टिकल 370. या फिर वाकई ये फिल्म नॉलेजेबल है. इस पर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा - 'फिल्म में किताबों में लिखी बातों से ज्यादा नॉलेज दी गई है. मैंने इस फिल्म को बनाने में पूरी मेहनत की है. जिस तरह मैं अपनी एक्टिंग में जीतोड़ मेहनत करता हूं वैसे ही एक डायरेक्टर के तौर पर भी मैंने इस फिल्म को बनाने में मेहनत की है'.
एक्टर ने आगे कहा- 'मुझे अगर प्रोपगैंडा फिल्म ही बनानी होती तो इतना समय नहीं लगाता रिलीज करने में. मैं टॉपिक लेता और बिना ज्यादा रिसर्च के फिल्म व्यूवर्स के सामने परोस देता'. बता दें रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इस फिल्म के अलावा वो 'हाईवे', 'सुल्तान' और 'सरबजीत' फिल्म में भी काम कर चुके हैं. एक्टर इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म को रणदीप हुड्डा ने डायरेक्ट तो किया ही है इसी के साथ इस फिल्म में लीड एक्टर की भूमिका भी निभा रहे हैं. अब देखना ये है कि बड़े पर्दे पर ये फिल्म कितना धमाल मचा पाती है.