कोरोना निगेटिव होकर रणधीर कपूर ICU से बाहर आए, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी
रणधीर कपूर के एक करीबी शख्स ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि रणधीर कपूर को अगले दो-तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
मुंबई: कोरोना संक्रमित हुए अभिनेता रणधीर कपूर का पिछले कई दिनों से मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज हो रहा है. लगातार आईसीयू में भर्ती रहने के बाद अब अच्छी खबर ये है कि रणधीर कपूर कोरोना से मुक्त हो गए हैं और उन्हें आईसीयू से निकालकर सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
रणधीर कपूर के एक करीबी शख्स ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि रणधीर कपूर को अगले दो-तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. सूत्र ने कहा कि लगातार सेहत में हो रहे सुधार को देखते हुए डॉक्टरों से उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट करने का फैसला किया. सूत्र ने बताया कि एहतियात के तौर पर फिलहाल कुछ और दिनों के लिए उन्हें अस्पताल में रहना होगा.
कोरोना से हुए थे संक्रमित
उल्लेखनीय है कि 28 अप्रैल को तबीयत खराब होने की वजह से रणधीर कपूर को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. ऐसे में उनके तमाम तरह के टेस्ट के साथ कोरोना टेस्ट भी लिया गया था. 29 अप्रैल को रणधीर कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया और तब से ही उम्र और अच्छी देखभाल के लिहाज से उन्हें आईसीयू में रखा गया था.
बता दें कि अपने जमाने के शो मैन के तौर पर मशहूर जाने-माने अभिनेता और फिल्मकार राज कपूर के सबसे बड़े बेटे और ऋषि कपूर व राजीव कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर पहले से ही डायबिटीज और अन्य तरह की बीमारियों से भी ग्रसित हैं. ऐसे में वीआईपी वॉर्ड के आईसीयू में भर्ती कर अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों के जरिए शुरू से ही उनकी विशेष देखभाल की जा रही थी.