दिग्गज फिल्म अभिनेता रणधीर कपूर हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए हैं. रणधीर का स्वास्थ्य स्थिर है और उनका मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इससे पहले दिए गए एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने अपने परिवार, दोस्तों और निजी जिंदगी को लेकर कई अहम बातें फैन्स के साथ शेयर की हैं. रणधीर कपूर ने अपने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी पत्नी और बेटियों के नजदीक रहने के लिए एक नया घर खरीदा है. इंटरव्यू के दौरान रणधीर कपूर ने कहा कि बबीता और मैं मिलते-जुलते रहते हैं और हम दोनों ऐसे ही खुश हैं. लेकिन हां मैंने बांद्रा में एक घर खरीदा है. जल्द ही मैं अपने चेंबूर वाले घर से बांद्रा शिफ्ट हो जाउंगा ताकि अपनी पत्नी और बेटियों के नजदीक रह सकूं.


नए घर में जल्द शिफ्ट होंगे रणधीर कपूर


दरअसल रणधीर कपूर के इस नए घर में फाइनल टच का काम चल रहा है. इससे पहले कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन की वजह से इस घर का काम रुक गया था. अगर काम रुका ना होता तो अभी तक घर का काम पूरा हो चुका होता और रणधीर अपने नए घर में शिफ्ट भी हो गए होते.


पुराना घर बेचा तो चार हिस्से होंगे


वहीं इस बीच अपने नए घर के बारे में पूछे गए सवाल को लेकर रणधीर कपूर ने कहा कि हां ये मेरे रहने के लिए ये घर काफी बड़ा है. चेंबूर वाले पुराने घर को बेचने को लेकर किए गए सवाल पर रणधीर ने कहा कि मुझे मेरे माता-पिता ने कहा था कि जबतक चाहो तुम यहां रह सकते हो. लेकिन घर बेचने की बात है तो ऐसा होने पर ये घर ऋषि, राजीव, रीमा और मैं हम चारों के बीच बांटा जाएगा. और मैंने उनसे कहा था कि ऐसा ही होगा, और इसमें कोई दिक्कत नहीं है. रणधीर ने कहा कि मैंने चेंबूर वाला घर बेचने से पहले ही बांद्रा में घर खरीदा है. मेरा एक अच्छा करियर रहा है. मैं एक अच्छे खासे परिवार से हूं और मैंने वक्त पर अच्छा निवेश भी किया था.


ये भी पढ़ें-


KV Anand Death: तमिल डायरेक्टर-सिनेमैटोग्राफर KV Anand का हार्ट अटैक से निधन


शाहरुख खान पर गलतबयान बाजी कर ट्रोल हुईं Kangana Ranaut, जानिए क्या है मामला